Move to Jagran APP

खटीमा में बाढ़ के हालात, बारिश ने तोड़ा पांच साल का रिकार्ड

संवाद सहयोगी, खटीमा : सीमांत क्षेत्र में दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश से सभी तरफ

By JagranEdited By: Published: Mon, 13 Aug 2018 06:31 PM (IST)Updated: Mon, 13 Aug 2018 06:31 PM (IST)
खटीमा में बाढ़ के हालात, बारिश ने तोड़ा पांच साल का रिकार्ड
खटीमा में बाढ़ के हालात, बारिश ने तोड़ा पांच साल का रिकार्ड

संवाद सहयोगी, खटीमा : सीमांत क्षेत्र में दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश से सभी तरफ बाढ़ के से हालात पैदा हो गए हैं। दो दिनों में 334 मिमी बारिश हो चुकी है। जो पिछले पांच सालों में सर्वाधिक है। इस बीच प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से बाढ़ में फंसे कच्ची खमरिया, बख्शीश कालोनी व ईसानी फार्म के लगभग दो सौ परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। तमाम सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों के साथ ही व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में बारिश का पानी घुसने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अधिकांश सड़के जलमग्न होने से यातायात प्रभावित हुआ है। कई बैंकों में पानी घुसने से लेन-देन ठप रहा। कई स्थानों पर लाइनों में पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और बारिश होने की संभावना जताई है। खकरा-ऐंठा नालों के साथ ही परवीन, कामन, लोहिया, जगबूढ़ा नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से उपर पहुंच गया है।

loksabha election banner

इन स्थानों पर घुसा पानी

लगातार हुई मूसलधार बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। सितारगंज मार्ग के कोतवाली, अग्निशमन कार्यालय, तहसील परिसर, नागरिक चिकित्सालय, पुराने अस्पताल परिसर, ओबीसी, पीएनबी बैंक, महरोक गली, शाह गली, कंजाबाग रोड, गौहर पटिया, पटिया, दुग्ध डेयरी के सामने, बूढ़ाबाग, नईबस्ती, पचौरिया, नौसर, मेलाघाट, बरी अंजनिया, प्रतापपुर, दिया, चांदपुर, छिनकी, चटियाफार्म, टेडाघाट, चारुबेटा, उलधन, नौगवानांथ आदि स्थानों में बारिश का पानी घरों में घुस गया। इसके अलावा नदियों के उफान पर आने से धान की फसल भी जलमग्न होकर बर्बाद हो गई।

डूबा टोल प्लाजा कार्यालय, ठप हुआ कामकाज

बारिश से पहेनिया स्थित टोल प्लाजा का दफ्तर में चार फिट से ज्यादा पानी भर गया। टोल प्लाजा में भी पानी भरने से कंप्यूटराइज सिस्टम बंद हो गया। जिससे कुछ देर तक वाहनों से टैक्स नहीं लिया जा सका। बाद में हाथ मशीनों से पर्चिया काटी गई। टोल प्लाजा में दिन भर में भी पानी कम नहीं हुआ।

प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे विधायक व एडीएम

विधायक पुष्कर सिंह धामी व एडीएम प्रताप सिंह शाह ने राजस्व व सिंचाई अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। साथ ही विधायक ने प्रशासन को उन स्थानों को चिह्नित कराया जहां समाधान के लिए कार्य किया जा सके। विधायक धामी पहले एडीएम के साथ बूढ़ाबाग गांव पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि बरसाती नाला व जंगल से आना वाला बरसाती पानी गांव वालों पर कहर ढाह रहा है। बरी अंजनिया व हल्दी में रेलवे द्वारा बनाए गए अंडर पास से पानी निकास न होने की सामने आइ। पकडिया में निकास न होने से जल भराव देखा। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने के समय विधायक व अधिकारियों को भी जलभराव से होकर गुजरना पड़ा।

विधायक ने बताया कि बूढ़ाबाग के इंदरपुरी में सड़क नीचे से खोखली हो गई है। जिसका पुर्ननिर्माण कराने, रेवले अंडर पास चौड़ीकरण कराने, वनशक्ति के पास पुल बनाने को संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। इसके बाद वह प्रतापपुर बाढ़ प्रभावित पीडि़तों से मिले। जहां विधायक व एडीएम ने एसडीएम को राहत शिवरों में प्रभावितों के लिए हर सुविधा के इंतजाम कराने को कहा है। साथ ही उन्होंने प्रशासन से बाढ़ में फंसे परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने को कहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.