Move to Jagran APP

गदरपुर में आग से 80 लाख का सामान राख

संवाद सूत्र, गदरपुर : किराने की दुकान में भड़की आग से लाखों की कीमत का सामान जलकर राख

By JagranEdited By: Published: Thu, 29 Mar 2018 07:08 PM (IST)Updated: Thu, 29 Mar 2018 07:08 PM (IST)
गदरपुर में आग से 80 लाख का सामान राख
गदरपुर में आग से 80 लाख का सामान राख

संवाद सूत्र, गदरपुर : किराने की दुकान में भड़की आग से लाखों की कीमत का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के तीन वाहन ने सात घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान दुकान के प्रथम फ्लोर में सो रहे दुकान स्वामी के पिता को दमकल कर्मियों ने अपनी जान पर खेलकर बाहर निकाला। दुकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर आग से हुई क्षति के बारे में अवगत कराया। इधर, व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारियों ने दुकान स्वामी को शासन से मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

loksabha election banner

शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी संजय डाबर पुत्र तिलकराज डाबर की शिशु मंदिर रोड पर संजय ट्रेडर्स के नाम से किराने की दुकान है। दुकान में किराने के सामान के अलावा घी-तेल का फुटकर एवं थोक का कारोबार भी होता था। बुधवार रात 9 बजे संजय डाबर दुकान बंदकर इसी के ऊपर स्थित अपने आवास चले गए। घर पर संजय डाबर के अलावा उनकी पत्नी किरन, पुत्री अंशिका, मानू एवं पुत्र वासू के साथ ही बुजुर्ग पिता तिलकराज डाबर अपने-अपने कमरों में सो गए। गुरुवार तड़के दो बजे रात के चौकीदार ने दुकान में से धुंआ निकलते देखा तो सूचना संजय डाबर को दी। संजय ने नीचे उतर शोरगुल मचाकर आस-पास के लोगों को एकत्र किया। साथ ही पुलिस एवं अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी मनोहर चंद्र, एसआइ त्रिलोक ¨सह खाती एवं ललित बिष्ट व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज सेतिया व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते दुकान के अंदर आग भड़क उठी और धुंआ उनके आवास में फैल गया। लोगों ने किसी तरह घर के अंदर सो रहे संजय डाबर की पत्नी किरन, पुत्री अंशिका, मानू एवं पुत्र वासू को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। आस-पास बने आवासों एवं दुकानों में भी आग फैलने का खतरा पैदा हो गया। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। करीब 25 मिनट बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी एनएस कुंवर के नेतृत्व में फायरबिग्रेड के तीन वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। आग के विकराल रूप को देखकर दो और फायर बिग्रेड वाहनों को बुलाया गया। फायर बिग्रेड कर्मियों ने करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों रुपये कीमत का किराने का सामान, घी, चीनी तेल एवं अन्य सामान जलकर राख हो चुका था। दुकान स्वामी संजय डाबर के मुताबिक आग से करीब 70 से 80 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। अग्निकांड की सूचना पर राजस्व निरीक्षक मंजू बिष्ट मौके पर पहुंची। आग से हुई क्षति का आंकलन किया। दुकान स्वामी संजय डाबर ने पुलिस को तहरीर देकर आग से हुई क्षति के बारे में अवगत कराया है। वहीं, व्यापार मंडल से जुडे पदाधिकारियों ने किराना व्यापारी संजय डाबर को हुई लाखों की क्षति पर शासन से मुआवजा दिलाने की मांग की। इंसेट

एफएसओ हरीश गिरि ने दिया साहस का परिचय

फायर कर्मियों को जब पता चला कि दुकान के ऊपर बने आवास में संजय के बुजुर्ग पिता तिलकराज डाबर फंसे हुए हैं। इस पर अग्निशमन केंद्र रुद्रपुर के फायर ऑफीसर हरीश गिरि साहस दिखा आग की लपटों एवं धुएं से घिरे आवास में पहुंच गए। वह धुएं के चलते बेहोश अवस्था में पहुंच चुके तिलकराज डाबर को सुरक्षित बाहर निकालकर ले आए। उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। इंसेट-------------

फायर ऑफीसर को व्यापार मंडल करेगा सम्मानित

फायर ऑफीसर हरीश गिरि के साहस को देख मौके पर मौजूद सभी लोग दंग रह गए। उनके साहस को देखते व्यापार मंडल उन्हें सम्मानित करेगा। इंसेट------------

गाड़ियों में 17 बार भरकर लाना पड़ा पानी दुकान में लगी आग को बुझाने में फायर बिग्रेड कर्मियों को करीब 17 बार गाड़ियों में पानीभर कर लाना पड़ा। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता था कि प्रात: करीब 10 बजे तक दुकानों से धुंआ उठ रहा था और फायर कर्मी आग बुझाने में लगे हुए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.