Move to Jagran APP

उत्तराखंड की कई जेलों में क्षमता से डेढ़ गुना से अधिक कैदी

जागरण संवाददाता काशीपुर उत्तराखंड की कई जेलों में क्षमता से डेढ़ गुना से भी अधिक कै

By JagranEdited By: Published: Thu, 18 Apr 2019 11:45 PM (IST)Updated: Fri, 19 Apr 2019 06:53 AM (IST)
उत्तराखंड की कई जेलों में क्षमता से डेढ़ गुना से अधिक कैदी
उत्तराखंड की कई जेलों में क्षमता से डेढ़ गुना से अधिक कैदी

जागरण संवाददाता, काशीपुर : उत्तराखंड की कई जेलों में क्षमता से डेढ़ गुना से भी अधिक कैदी भरे हुए हैं। इनमें से हल्द्वानी और देहरादून की जेलों में भूसा भरने की तरह कैदियों को रखा गया है। बंद कैदियों में 60 फीसद विचाराधीन और 40 फीसद दोष सिद्ध कैदी हैं। इसका खुलासा कारागार मुख्यालय द्वारा सूचना अधिकार में दी गई सूचना से हुआ है।

loksabha election banner

काशीपुर निवासी आरटीआइ कार्यकर्ता नदीमउद्दीन ने मुख्यालय, महानिरीक्षक कारागार उत्तराखंड से उत्तराखंड की जेलों की क्षमता तथा उनमें बंद कैदियों के संबंध में सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में कारागार मुख्यालय के लोक सूचना अधिकारी/वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सीएस जोशी ने अपने पत्रांक 470 में जेलों के बारे में सूचना उपलब्ध कराई। उत्तराखंड में स्थित कुल 11 जेलों की क्षमता 3420 कैदियों की है। जबकि उसमें सूचना उपलब्ध कराने की तिथि को 29 जनवरी 2019 को 5390 कैदी बंद हैं। जिसमें 2162 दोष सिद्ध (सजायाफ्ता) तथा 3228 विचाराधीन कैैदी हैं। सूचना के अनुसार क्षमता से सर्वाधिक कैदी हल्द्वानी जेल में बंद हैं। हल्द्वानी जेल की क्षमता केवल 302 कैदियों की है। जबकि वहां 1162 कैदी बंदी है। जो क्षमता का 385 फीसद है। दूसरे स्थान पर देहरादून की जेल है। जिसमें क्षमता से 216 फीसद ज्यादा कैदी बंद हैं। क्षमता से कम कैदी संपूर्णानंद शिविर सितारगंज में बंद हैं। इसमें 47 कैदी हैं। सभी पर दोष सिद्ध है।

---------------------------

किस जेल में कितनी क्षमता, कितने कैदी

कारागार का नाम क्षमता दोष सिद्ध विचाराधीन कुल बंदी

जिला कारागार देहरादून 580 488 766 1254

जिला कारागार हरिद्वार 840 920 496 1416

जिला कारागार नैनीताल 71 19 79 98

जिला कारागार अल्मोड़ा 102 69 120 189

जिला कारागार चमोली 169 32 41 73

जिला कारागार पौड़ी 150 53 82 135

जिला कारागार टिहरी 150 16 99 115

उप कारागार रुडकी 244 19 382 401

उप कारागार हल्द्वानी 302 114 1048 1162

केंद्रीय कारागार सितारगंज 512 385 115 500

संपूर्णानंद शिविर सितारगंज 300 47 00 471


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.