Move to Jagran APP

फर्जी रॉयल्टी से अवैध खनन का भंडाफोड़

फर्जी रायल्टी पर अवैध खनन का खेल किस कदर चल रहा है इसका खुलासा पुलिस ने रविवार को किया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 02 Aug 2020 07:01 PM (IST)Updated: Sun, 02 Aug 2020 07:01 PM (IST)
फर्जी रॉयल्टी से अवैध खनन का भंडाफोड़
फर्जी रॉयल्टी से अवैध खनन का भंडाफोड़

संवाद सहयोगी, बाजपुर : फर्जी रायल्टी पर अवैध खनन का खेल किस कदर चल रहा है इसका खुलासा पुलिस के वाहन चेकिग के दौरान रविवार को हुआ। दो लोग फर्जी रॉयल्टी से अवैध खनन सामग्री ले जाते पकड़े गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और उनका वाहन भी सीज कर दिया गया।

prime article banner

खुलासा करते हुए कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि सुल्तानपुर पट्टी चौकी प्रभारी अनिल जोशी ने पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में शांति-व्यवस्था व देख-रेख के लिए भ्रमण किया। वह छोई मोड़ पर पहुंचे तो वहां एक पुलिस टीम पहले से ही अवैध खनन की रोकथाम व रॉयल्टी चेक करने में व्यस्त थे। इसी बीच डंपर संख्या (यूके06/सीबी1690) छोई मोड़ कोसी कांटा की तरफ से आने वाली सड़क पर आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस कर्मियों द्वारा रुकवाया गया व वाहन में भरे माल को चेक किया तो उसमें 20 एमएम रेता होना पाया गया। वाहन में लदे माल की रॉयल्टी देखी तो उसके फर्जी होने का शक हुआ, जिसके चलते पुलिस र्किमयों ने रॉयल्टी को माइनिग ग्रिड एप पर सर्च किया तो पाया गया कि यह रॉयल्टी 22 जून को समय 3.40 एएम पर अरविद कुमार शर्मा अमृत स्टोन क्रेशर से ट्रक संख्या यूके-06 सीए-9466 चालक जाबिर के नाम पर जारी हुई है तथा परचेजर का नाम कैलाश सिंह व डेस्टीनेशन विलहेरी चकरपुर खटीमा होना पाया गया जिसकी वैद्यता 28 जून की सुबह 10.40 बजे तक थी। इस पर पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471 आइपीसी व 3/57 उपखनिज अधिहवन परिहार नियमावली के तहत मामला दर्ज करते हुए चालक गुलफाम, सुल्तान अली पुत्रगण अब्दुल रहमान निवासी सरोवरनगर गदरपुर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं चालक परिचालक मौके पर डंपर के कागजात भी नहीं दिखा पाए, जिसके चलते डंपर को सीज कर दिया गया है।

इंसैट::

गांव के ही व्यक्ति से बनवाई फर्जी रॉयल्टी

बाजपुर : कोतवाल संजय पांडेय के अनुसार पूछताछ में दोनों ने बताया कि हमारे गांव में रहीश नाम का व्यक्ति है जो फर्जी रॉयल्टी बनाकर 500 रुपये में देता है, उसकी मसीत से सरोवर नगर आने वाले मार्ग पर अमन मोबाइल एंड ऑनलाइन सर्विस व ग्राहक सेवा केंद्र के नाम से दुकान है। वह फर्जी रॉयल्टी के साथ ही पैनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस आदि भी बनाकर देता है। हम लोग लालच में आ गए और उसी से रॉयल्टी बनाकर ले आए। रहीश के अलावा हमारे गांव के अनीश, समीर आदि लोगों ने भी हमे बताया था कि रहीश 500 रुपये में रॉयल्टी बनाता है, उससे रसीद लिया करो।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK