Move to Jagran APP

दो बसें दुर्घटनाग्रस्त, पांच घायल

अलग-अलग स्थानों पर दो बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। जिसमें पांच यात्री घायल हो गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 16 Apr 2019 11:17 PM (IST)Updated: Thu, 18 Apr 2019 06:33 AM (IST)
दो बसें दुर्घटनाग्रस्त, पांच घायल
दो बसें दुर्घटनाग्रस्त, पांच घायल

संवाद सहयोगी, खटीमा : लग-अलग स्थानों पर दो बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। जिसमें पांच यात्री घायल हो गए। घायलों को नागरिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

loksabha election banner

सोमवार की देर रात करीब 2 बजे रुहेलखंड डिपो की रोडवेज बस संख्या-यूपी 25एटी 1579 बरेली से टनकपुर को जा रही थी। इसी दौरान चकरपुर से आगे सनिया व जुरिया नाले के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्डे में उतर गई। इस हादसे में दरभंगा मध्यप्रदेश की पूजा, उसका पति कुंवर पाल व फतेहगंज बरेली का हबीब अहमद घायल हो गए। जिन्हें नागरिक चिकित्सालय भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस के मुताबिक हाथी को बचाने के प्रयास अथवा चालक को नींद की झपकी आने से हादसा हुआ। फिलहाल बस मौके पर ही खड़ी है। वहीं सोमवार की देर रात हुए दूसरे हादसे में किच्छा से मेलाघाट जा रही निजी बस संख्या-यूए12-3887अनियंत्रित होकर बाईसपुल के पास पलट गई। जिसमें बस में सवार मेलाघाट की किरन शर्मा व मीरा शर्मा घायल हो गई। इन्हें भी नागरिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हादसे के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। अलग-अलग सड़क हादसे में चार घायल

काशीपुर : मुरादाबाद रोड स्थित महेशपुरा पुलिया के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा गई। इससे कार सवार भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल के जवान सहित तीन लोग घायल हो गए। जबकि अन्य सड़क हादसे में पैदल जा रहा मजदूर भी अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया। सभी को एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया। मल्लीताल , नैनीताल निवासी पंकज भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल का जवान है। कुछ समय पहले खेलते समय उसके पैर में चोट लग गई थी। जिसका दिल्ली के एक अस्पताल में पैर का ऑपरेशन किया गया है। मल्लीताल मार्केट नैनीताल निवासी गौरव पुत्र राजू शहदेव तथा उसका एक अन्य साथी थाना दिनेशपुर क्षेत्र के गांव कुल्हा, गूलरभोज निवासी हिमांशु पुत्र केशव सिंह मंगलवार सुबह पांच बजे आई-20 कार से पंकज को लेकर मल्लीताल घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान मुरादाबाद रोड महेशपुरा की पुलिया के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, धनौरीपट्टी निवासी बदन सिंह पुत्र भूप सिंह राजमिस्त्री के साथ मजदूरी करता है। सोमवार शाम करीब सात बजे मजदूरी करके वह पैदल घर वापस लौट रहा था। इस बीच किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया। सभी घायलों को उपचार के लिए रामनगर रोड स्थित एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर तीनों का इलाज किया गया। चिकित्सकों के अनुसार किसी को भी ज्यादा गंभीर चोट नहीं थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.