Move to Jagran APP

नगर पंचायत से कब्जे हटाने की कवायद शुरू

संवाद सूत्र, सुल्तानपुर पट्टी : वर्ष 2016 में अकरम बनाम स्टेट ऑफ उत्तराखंड रिट संख्या 59 में

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Sep 2018 07:13 PM (IST)Updated: Thu, 20 Sep 2018 07:13 PM (IST)
नगर पंचायत से कब्जे हटाने की कवायद शुरू
नगर पंचायत से कब्जे हटाने की कवायद शुरू

संवाद सूत्र, सुल्तानपुर पट्टी : वर्ष 2016 में अकरम बनाम स्टेट ऑफ उत्तराखंड रिट संख्या 59 में न्यायालय द्वारा तालाब के संदर्भ दिए गए निर्णय के आधार पर राजस्व विभाग ने अतिक्रमण का चिह्नीकरण शुरू कर दिया है। इस दौरान कुछ लोगों को छोड़े जाने पर व्यापार मंडल ने रोष व्यक्त किया। चेतावनी दी है कि यदि समान कार्रवाई नहीं की गई तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रशासन के विरुद्ध अवमानना का वाद भी दायर करने पर विचार होगा।

loksabha election banner

गुरुवार को राजस्व व नगर पंचायत ने सरकारी भूमि पर विभिन्न सरकारी, अर्ध सरकारी व निजी संस्थानों द्वारा किए गए कब्जों के क्रम में खसरा नंबर 803 के 67 कब्जों को चिह्नित किया। बताते चलें कि खाता संख्या 711, खसरा नंबर-827/1, 827/4, 803, 463 कुल रकवा 2.793 जोकि रेलवे लाइन व राष्ट्रीय राजमार्ग-74 के मध्य स्थित है, जिसमें कई दशक तक तालाब स्थापित था और अभी तक माल-कागजात में उपरोक्त भूमि तालाब में ही दर्ज दर्शायी जाती रही है। जबकि मौके पर 27 लोगों ने कब्जा किया था। अब इस पर व्यावसायिक प्रतिष्ठान स्थापित हैं। क्रम में न्यायालय के आदेशों के अनुरूप गुरुवार को पैमाइश की गई, जिसमें कब्जाधारकों की सूची व क्षेत्रफल की रिपोर्ट प्रथम चरण की तैयार की जा रही है। तीन माह में सभी कब्जों को हटा कर तालाब स्थापित किया जाएगा।

-------------

इनका हुआ चिह्निकरण खसरा नंबर-803 के कब्जाधारक

उत्तराखंड परिवहन निगम

मुबारिक, महमूद पुत्रगण अली हुसैन

नगर पंचायत की 44 दुकानें।

मौर्य धर्मशाला।

व्यायामशाला।

पं.दीनदयाल पार्क।

नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का शॉ¨पग कांप्लेक्स, 48 दुकानें व 11 आवास।

रिपोíटंग पुलिस चौकी, आवासीय परिसर।

----------

चिह्नीकरण को लेकर इन पर है विवाद

गुलाम मुस्तफा पुत्र लियाकत हुसैन, जीएम गार्डन व दुकानें नेता नगर।

नईम जहां पत्नी अली हुसैन रजा ऑटो मोबाइल शोरूम श्यामनगर।

साबरी बेगम पत्नी सिब्ते हसन श्याम नगर।

-------------

827 नंबर खाते का भी होगा चिह्नीकरण

नगर पंचायत की 17 दुकानें।

मुफलिस मुसाफिरखाना।

अखमल पुत्र जान मोहम्मद।

शकील पुत्र जान मोहम्मद।

अमीर जहां पत्नी असलम।

सलीम पुत्र जान मोहम्मद।

खलील पुत्र जान मोहम्मद।

असलम पुत्र जान मोहम्मद।

कमर जहां पत्नी अशरफ।

मोहम्मद जान पुत्र रमजानी।

हकीमुल्लाह पुत्र मो.सलीम।

मोहम्मद अली पुत्र बाबू।

नजरूद्दीन पुत्र मोहम्मद हुसैन।

गुलाम हुसैन पुत्र बजीरा।

अब्दुल वहीद पुत्र बुद्धा।

शमशुद्दीन पुत्र मोहम्मद हुसैन।

आरएस मौर्य जूनियर हाईस्कूल।

---------

न्यायालय के आदेशों के अनुरूप प्रत्येक अतिक्रमण को हटाया जाना है, जिन नंबरों पर यदि कोई विवाद होगा तो उसे नजरी नक्शे के मिलान के अनुसार निपटाया जाएगा। किसी की भूमिधरी की जमीन है तो उसमें स्थिति का अवलोकन किया जाएगा। उनकी प्राथमिकता न्यायालय के आदेशों का पालन कराना है।

-कृष्णपाल ¨सह, तहसीलदार बाजपुर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.