जागरण संवाददाता, काशीपुर : ओएलएक्स से स्कॉíपयो खरीदने के नाम पर ठग ने पेटीएम के माध्यम से 62 हजार रुपए की ठगी कर ली। आरोपित ने पेटीएम पर भेजी रिक्वेस्ट रिसीव करने के लिए कहा था। खाते से रकम कटने के बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मोहल्ला अल्लीखां निवासी आवेश पुत्र मोहम्मद इरशाद ने शनिवार को कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि उसने अपने जीजा मोहम्मद अनीस की स्कॉíपयो कार के 26 सितंबर को पांच फोटो खींचकर ओएलएक्स पर अपलोड किए थे। एक घंटे बाद मनोज कुमार नाम के व्यक्ति ने फोन किया और स्वयं को पंतनगर निवासी बताया। इस दौरान दोनों के बीच में कार का सौदा तीन लाख 60 हजार रुपये में तय हुआ। ठग ने 30 सितंबर को काशीपुर आने के लिए कहा था। 27 सितंबर को आरोपित का फोन आया और उसने ब्याने के 20 हजार रुपये ट्रांसफर करने की बात कही। पीड़ित के पास बैंक खाता न होने की वजह से उसने साथी शहजाद का पेटीएम नंबर आरोपित को दे दिया। उसने साथी के नंबर पर रिक्वेस्ट भेजी। जिसमें पेय का ऑप्शन आया था। आरोपित ने ऑप्शन पर ओके करने के लिए कहा। यह प्रक्रिया उसने तीन बार की। तीन बार में शहजाद के खाते से 20, 21 और 21 हजार करके 62 हजार रुपये कट गए। आरोपित ने इसके बाद भी रिक्वेस्ट भेजी, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं की। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उधमसिंह नगर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे