जागरण संवाददाता, काशीपुर: छह माह बीतने के बाद भी 50 फीसद लोगों के आयुष्मान हेल्ड कार्ड नहीं बन सके। इसकी वजह केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना की पोर्टल पर राशन कार्ड फीड नहीं है। ऐसे में मरीज निश्शुल्क इलाज का लाभ पाने से वंचित हैं। इससे लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी है।
राज्य में पिछले साल 25 दिसंबर को अटल आयुष्मान योजना शुरू की गई। योजना में ऊधम सिंह नगर में 16 लाख कार्ड बनाने का लक्ष्य है। अब तक सिर्फ आठ लाख 80 हजार 180 कार्ड बनाए जा चुके हैं। कार्ड बनाने से पहले राशन कार्ड ऑनलाइन होना जरुरी है। तकनीकी कारणों से केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना की पोर्टल पर राशन कार्ड फीड नहीं हो पाया है। कार्ड बनाने में दिक्कत आ रही है। कार्ड न बनने से गरीब परिवार के मरीज योजना का लाभ पाने से वंचित हो जा रहे हैं। निजी अस्पतालों में महंगे खर्च पर इलाज कराने को मजबूर है। तमाम मरीज तो आíथक तंगी के कारण इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं। लोगों का कहना था कि पोर्टल में राशन कार्ड का फीड न होना सरकार की कमी है। इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। अटल आयुष्मान योजना की जिला समन्वयक आकांक्षा ने बताया कि बुधवार तक आठ लाख 80 हजार 180 लोगों के कार्ड बन चुके हैं। पोर्टल में कुछ तकनीकी कारणों से राशन कार्ड फीड नहीं हो पा रहा है। जल्द से जल्द सभी के कार्ड बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
उधमसिंह नगर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे