जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ रहे 45 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। कहीं पार्टी का दबाव तो कहीं उम्मीदवार की अपील काम आई है। इस तरह पहले चरण में गदरपुर व रुद्रपुर के तो दूसरे चरण में अन्य जगहों के नाम वापस लिए गए।
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जिले से कुल 315 लोगों ने नामांकन किया था। जिसमें विभिन्न आपत्तियों के चलते 33 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज कर दिए गए। शनिवार को जिला पंचायत सदस्य पद पर वैध करार दिए गए 45 सदस्यों ने अपने नाम वापस ले लिए। अब कुल सदस्यों की संख्या 237 रह गई है। जिला पंचायत क्षेत्र ऐंचता से निर्दलीय चुनाव लड़ रही रजनी ने बताया कि उन्होंने अपना समर्थन बीजेपी की दक्षिणी देवी को दे दिया है। मझोला की प्रत्याशी ममता यादव ने बताया कि सुरक्षा कारणों से उन्होंने दो नामांकन किये थे। ऐसे में एक नामांकन उन्होंने वापस ले लिया है। पहेनिया की क्रांति देवी ने बताया कि उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार प्रियंका राणा को समर्थन दे दिया है। प्रियंका ने बताया कि वह निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। भाजपा से टिकट मांगने के बाद भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। जिसके बाद वह निर्दलीय मैदान में उतर गई हैं।
---इनसेट----
निशान व वाहन पास को उमड़े
रुद्रपुर: नाम वापसी के बाद जिला पंचायत व विकास खंडों में चुनाव निशान के लिए भीड़ उमड़ी। बाद में वाहन पास बनवाने के लिए भी लोग डटे रहे। जिला पंचायत के आरओ नारायण सिंह नबियाल ने बताया कि वाहन पास व चुनाव चिन्ह आवंटन का काम प्राथमिकता से किया गया।
उधमसिंह नगर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे