संवाद सूत्र, कंडीसौड़: ऑलवेदर रोड से प्रभावित भवन स्वामियों एवं दुकानदारों ने मांगों को लेकर गुरुवार को कंडीसौड़ बाजार में प्रदर्शन कर धरना दिया। उन्होंने मांगों का निराकरण नहीं किए जाने पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भवन स्वामियों की अनदेखी की जा रही है।
भवन एवं दुकान स्वामियों का आरोप है कि ऑलवेदर रोड की जद में आ रहे भवन एवं दुकानों को बीआरओ ने नौ माह पूर्व खाली करा दिया था, लेकिन अभी तक प्रभावितों का भवन प्रतिकर का भुगतान नहीं किया गया। प्रभावित दुकानदारों के विस्थापन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है और न ही कोई विस्थापन भत्ता दिया गया। प्रभावितों का कहना है वह जिलाधिकारी व स्थानीय प्रशासन की चौखट पर चक्कर लगाते थक चुके हैं। दुकानदार नौ माह से बेरोजगार हैं और उनके समक्ष रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। दुकानदारों की कोरोना काल के कारण पहले ही आर्थिक रूप से कमर टूटी हुई है, वहीं उनकी दुकान को खाली कराए जाने से वे परेशान हैं। प्रभावितों की मांग है कि शीघ्र भवनों का भुगतान किया जाए, प्रभावित दुकानदारों के विस्थापन की व्यवस्था की जाए तथा जब तक दुकानदारों का विस्थापन नहीं होता है, तब तक बीस हजार रुपये मासिक प्रतिपूर्ति भत्ता दिया जाए। पूर्व प्रमुख जोत सिंह बिष्ट भी समर्थन देने धरना स्थल पर पहुंचे। धरना-प्रदर्शन करने वालों में सुमन सिंह गुसाईं, अतोल सिंह गुसाईं, उम्मेद सिंह, मदन सिंह, रमेश दत्त खंडूड़ी, सुरेश खंडूड़ी, दिनेश खंडूड़ी, प्रेम सिंह भंडारी, भरत सिंह, रणबीर सिंह थलवाल, इस्लाम, जय प्रकाश, महेश, अमन, कीर्ति सिंह, प्रमोद रावत, आशीष आदि शामिल थे।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे