Move to Jagran APP

इस तरह बारिश की बूंदें सहेजकर धरती में उगाया सोना, लाखों की कमार्इ

काश्तकार विजय सिंह पुंडीर ने सभी के लिए मिसाल पेश की है। वो असंचित भूमि पर पानी की एक एक बूंद का सदुपयोग कर लाखों की सब्जियां उगा रहे हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Fri, 01 Jun 2018 04:48 PM (IST)Updated: Sat, 02 Jun 2018 05:02 PM (IST)
इस तरह बारिश की बूंदें सहेजकर धरती में उगाया सोना, लाखों की कमार्इ
इस तरह बारिश की बूंदें सहेजकर धरती में उगाया सोना, लाखों की कमार्इ

चंबा, टिहरी [रघुभाई जड़धारी]: असंचित जमीन में पानी की एक-एक बूंद का सदुपयोग कर किस तरह नकदी फसलें उगानी हैं, यह प्रगतिशील काश्तकार विजय सिंह पुंडीर से सीखा जा सकता है। 58 वर्षीय पुंडीर बरसाती पानी का संचय कर उसे फसलों की सिंचाई के लिए उपयोग में ला रहे हैं और हर साल लाखों की सब्जियां बेचकर अपनी आर्थिकी संवारने में जुटे हैं। एक सीजन में वह डेढ़ लाख रुपये तक की सब्जियां बेच देते हैं। 

loksabha election banner

टिहरी जिले में चंबा प्रखंड के सलकोटी गांव निवासी विजय सिंह पुंडीर अपनी वैज्ञानिक सोच के बूते असंचित भूमि पर दर्जनों प्रकार की नकदी फसलें उगा रहे हैं। खास बात यह कि फसलों की सिंचाई वह बरसात में एकत्र किए गए पानी से ही करते हैं। 12वीं तक पढ़े पुंडीर ने तीन दशक पहले मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) और रतलाम (मध्य प्रदेश) में कुछ साल निजी कंपनियों में नौकरी की। लेकिन, मन तो पहाड़ में रमा हुआ था, सो नौकरी छोड़कर घर लौट आए और खेती-किसानी में ही कुछ नया करने का निर्णय लिया। 

पुंडीर परंपरागत खेती से हटकर आधुनिक खेती में हाथ आजमाना चाहते थे। लेकिन, जमीन असंचित थी और सिंचाई का भी कोई साधन नहीं था। ऐसे में नकदी फसलें कैसे उगाएं, यह किसी चुनौती से कम नहीं था। नकदी फसलें यानी सब्जियों के उत्पादन को अधिक पानी की आवश्कता होती है। इसलिए सबसे पहले इसके लिए उन्होंने घर के पास टैंक बनाए और उनमें बरसात के पानी का संचय किया। साथ ही नकदी फसलें उगाने की जानकारी भी प्राप्त करते रहे। 

शुरुआत में दिक्कतें भी पेश आईं, लेकिन धीरे-धीरे सीखकर और अनुभव से सब-कुछ सामान्य हो गया। आज पुंडीर को नकदी फसलें उगाते हुए 20 साल से अधिक का अर्सा हो गया है और खेती के बदौलत खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। 

इस तरह करते हैं पानी का उपयोग 

पुंडीर फसलों की सिंचाई के लिए बरसाती पानी तो उपयोग में लाते ही हैं, घर में उपयोग होने वाले पानी को एक अलग टैंक में संग्रहीत करते हैं। इस पानी को सिंचाई के उपयोग में लाया जाता है। रही बरसाती पानी के संचय की बात तो इसका तरीका भी बेहद सरल है। घरों की छतों के किनारे टिन की नालियां बनाकर उन्हें टैंकों से जोड़ा गया है। बारिश होने पर सारा पानी इन नालियों से टैंकों में चला जाता है, जिसे बाद में सिंचाई में उपयोग किया जाता है।   

उद्यान विभाग से मिला सहयोग 

पुंडीर को नगदी फसलें उगाने के लिए शुरुआती समय में उद्यान विभाग का सहयोग मिला। उन्होंने विभाग की ओर से आयोजित प्रशिक्षण शिविरों में नकदी फसलें उगाने की बारीकियां सीखी। साथ ही कम भूमि में अधिक उत्पादन लेने के लिए खुद भी नए-नए प्रयोग करते रहे। अब तो विभाग के लोग भी उनसे खेती के सुझाव लेते हैं। उन्हें प्रगतिशील काश्तकार का पुरस्कार भी मिल चुका है। 

इस तरह उगाते हैं सब्जियां 

पुंडीर सबसे पहले सीजन के अनुसार सब्जियों की नर्सरी तैयार करते हैं और फिर पौध के बड़ी होने पर उसे खेतों में रोप देते हैं। निराई-गुड़ाई और खाद डालने के साथ ही जरूरत के हिसाब से पौधों की सिंचाई की जाती है। पुंडीर दूसरे किसानों को भी पौध उपलब्ध कराते हैं। खास बात यह कि सब्जियों को उगाने में जैविक खाद का ही प्रयोग करते हैं। 

इन नकदी फसलों को उगा रहे पुंडीर 

पुंडीर करीब 80 नाली भूमि पर नकदी फसलें उगा रहे हैं। इनमें आलू, मटर, बीन, शिमला मिर्च, कद्दू, राई, मूली, गोभी, टमाटर, चचिंडा, तोरी, बैंगन, खीरा आदि प्रमुख हैं। 

घर में ही बिक जाता है माल 

इन दिनों पुंडीर के खेतों में कद्दू की फसल तैयार हो रही है। अब तक वे 30 हजार रुपये से अधिक के कद्दू बेच चुके हैं। सब्जियां बेचने में उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होती। कुछ माल घर पर ही बिक जाता है और कुछ नजदीकी बाजार में।   

सीख ले रहे गांव के दूसरे लोग 

सिलकोटी गांव में करीब 150 परिवार रहते हैं। सभी की भूमि असंचित हैं। साथ ही गांव में पीने के पानी का भी संकट है। दूर के स्रोत से लोग जलापूर्ति करते हैं। लेकिन, पुंडीर से सीख लेकर गांव के आधे से अधिक परिवार उनकी तरह ही नकदी फसलें उगा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने भी टैंक बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें: लेमनग्रास बनी पहाड़ के लोगों के लिए वरदान, रुका पलायन

यह भी पढ़ें: अर्थशास्त्र के गुरु ने जल प्रबंधन से बंजर भूमि में उगाया सोना, कर रहे इतनी कमाई

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में इस संस्था की पहल से चहक उठे 52 सूखे जल धारे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.