चार घंटे बाधित रहा बदरीनाथ हाईवे
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बछेलीखाल के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण राजमार्ग करीब चार घंटे तक बंद रहा जिससे हाईवे पर काफी संख्या में वाहन फंसे रहे। हाईवे अवरुद्ध होने पर रूट को डायवर्ट किया।

संवाद सहयोगी, नई टिहरी: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बछेलीखाल के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण राजमार्ग करीब चार घंटे तक बंद रहा, जिससे हाईवे पर काफी संख्या में वाहन फंसे रहे। हाईवे अवरुद्ध होने पर रूट को डायवर्ट किया। चार दिन पहले भी इसी जगह पर मलबा आने के कारण राजमार्ग करीब छह घंटे तक बाधित रहा था।
शुक्रवार दोपहर करीब 11.30 बजे ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे के बछेलीखाल के पास पहाड़ी से भारी मलबा आ गिरा, जिससे हाईवे पर चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा। हाईवे बाधित होने से देवप्रयाग, खाड़ी, गजा ऋषिकेश व ऋषिकेश-टिहरी मलेथा से रूट को डायवर्ट किया गया। इस दौरान क्षेत्रवासियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हाईवे के बाधित होने से कई छोटे-बड़े वाहन राजमार्ग के दोनों ओर फंस रहे। मलबा हटाने के लिए यहां पर तत्काल दो जेसीबी मशीन लगाई गई। मलबा हटाए जाने के बाद अपराह्न 3.30 बजे आवागमन सुचारू हो पाया। राजमार्ग सुचारू होने पर स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली। पिछली 17 जनवरी को भी इसी जगह पर शाम के समय मलबा आ गया था, जिससे छह घंटे तक राजमार्ग बाधित रहा था। राजमार्ग के घंटों तक बंद रहने से बारिश में भी आमजन को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस जगह पर लगातार मलबा गिर रहा है, यदि शाम को बारिश होती है तो राजमार्ग के दोबारा बाधित होने की संभावनाएं बनी हैं। हल्की बारिश से नई टिहरी में बढ़ी ठिठुरन
संवाद सहयोगी, नई टिहरी: तड़के से हो रही हल्की बारिश से नई टिहरी में एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गई है। सर्दी से बचने के लिए बाजार में जगह-जगह अलाव जलाए। वहीं दोपहर बाद जनता को ठंडी हवाओं से भी जूझना पड़ा।
चार दिन पहले अच्छी धूप निकलते ही सर्दी से राहत मिली थी और लगा कि नई टिहरी नगरवासियों को अब कड़ाके की सर्दी से नहीं जूझना पड़ेगा लेकिन बीती गुरुवार रात्रि को एकाएक मौसम का मिजाज बदलने से आसमान में बादल छा गए। शुक्रवार तड़के से हल्की बारिश शुरू हो गई, जिससे जिला मुख्यालय सहित आस-पास का क्षेत्र एक बार फिर से सर्दी की आगोश में आ गया। बारिश व हवा चलने से नगरवासी सर्दी से ठिठुरते रहे। वहीं सर्दी से बचने के लिए लोग दिनभर हीटर सेंकते रहे। पिछले चार दिन पहले दिन में अच्छी धूप निकली लेकिन पिछले तीन दिनों से मौसम के बदले मिजाज से नगरवासियों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह से मौसम लगातार करवट बदल रहा है उसको देखते हुए लग रहा है कि अभी लोगों को सर्दी से निजात मिलने वाली नहीं है।
Edited By Jagran