पिथौरागढ़, जेएनएन : सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पांडे की पहल पर स्थानीय देव सिंह मैदान में विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण ले रहे बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए कुर्सी दौड़ व बोरा दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कुर्सी दौड़ में राजू धामी ने प्रथम, विवेक बम ने द्वितीय व ज्योति शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया। बोरा दौड़ में मोहित जोशी प्रथम, दीपेश दानू द्वितीय व अनीता कुमारी तृतीय स्थान पर रही। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनोज सामंत ने अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता जोशी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की खेल गतिविधियों के आयोजन से खिलाड़ियों के मनोबल में वृद्धि होती है। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी। साथ ही खिलाड़ियों का अनुशासन के साथ खेल खेलने के प्रेरित भी किया। प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन करने पर प्रशिक्षक राजेंद्र देवलाल ने सभी का आभार प्रकट किया। ======== आदित्य का जवाहर नवोदय में चयन टनकपुर : एबीसी आल्मा मेटर स्कूल के छात्र आदित्य मेहरा का जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के लिए चयन हुआ है। आदित्य मंडी समिति कर्मचारी मनमोहन सिंह मेहरा के पुत्र है। उनकी मा कला महरा एबीसी आल्मा मेटर स्कूल में शिक्षिका है। उनके इस चयन पर विद्यालय के प्रबंधक मदन सिंह महर ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे