एनसीसी कैडेट हेमा जूनियर नेशनल शूटिंग कैंप के लिए चयनित
80 यूके बटालियन एनसीसी की कैडेट हेमा का चयन जूनियर नेशनल शूटिंग कैंप भोपाल के लिए हुआ है।

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: 80 यूके बटालियन एनसीसी की कैडेट हेमा का चयन जूनियर नेशनल शूटिंग कैंप भोपाल के लिए हुआ है। वहीं, प्राधिकार महानिदेशालय स्तर पर हुई प्रतियोगिता में कैडेट मोनिका जोशी ने स्वर्ण व मनीषा ने रजत पदक जीतकर बटालियन को गौरवान्वित किया है।
बीते दिनों अहमदाबाद में हुई प्री जूनियर नेशनल मावलंकर प्रतियोगिता में पीपी साईट 3 पी में 80 यूके बटालियन के एनसीसी कैडेट आर्थिक भट्ट, मनीषा व हेमा ने प्रतिभाग किया। जिसमें कैडेट हेमा ने शानदार प्रदर्शन कर भोपाल में होने वाली जूनियर नेशनल शूटिंग कैंप के लिए अपना स्थान पक्का किया। इसके अलावा एएमयू मांहू में हुई प्राधिकार महानिदेशालय स्तर की प्रतियोगिता में कैडेट मोनिका जोशी ने स्वर्ण व मनीषा ने रजत पदक हासिल किया। इकाई के प्रशिक्षक सीएचएम अशोक कुमार भट्ट ने बताया कि गहन प्रशिक्षण व कड़ी मेहनत के बल पर कैडेट ने यह उपलब्धि हासिल की है। कैडेट की इस उपलब्धि पर इकाई के कमान अधिकारी ले. कर्नल बीएमएस परमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आरएन पपनै, सूबेदार मेजर गंगा सिंह, सूबेदार राजमान गुरू ंग, प्रधान सहायक प्रमोद जोशी, बीएचएम पूरन सिंह, सीएचएम अशोक कुमार, बीआर कोहली आदि ने खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। ======= चार सौ मीटर दौड़ में दीपक व बबीता ने मारी बाजी
बेरीनाग: युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ शुरू हो गया है। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गाें में आयोजित की जा रही है। जिसमें छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं।
मंगलवार को स्थानीय महाविद्यालय खेल मैदान में प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से खेल के क्षेत्र में नाम रोशन कर सरकार की ओर से खेल प्रतिभागियों के लिए संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने की अपील की। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने खेल को हार-जीत से नहीं देखते हुए प्रतिभाग करना ही खेल की पहचान है। इस दौरान हुई चार सौ मीटर दौड़ में बालक वर्ग दीपक भंडारी ने प्रथम, नरेंद्र भंडारी ने द्वितीय, गौरव ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में बबीता पाठक ने प्रथम, मनीषा बोरा ने द्वितीय व सपना ने तृतीय स्थान हासिल किया। 1500 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सूरज प्रथम, प्रवीण द्वितीय व योगेश तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में रिया अंडोला प्रथम, निकिता कार्की द्वितीय व तनुजा अस्वाल तृतीय स्थान पर रही। सभी अव्वल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर दीपक धानिक, खंड शिक्षाधिकारी तरु ण पंत, सभासद नीरू कार्की, खंड विकास अधिकारी जगदीश टम्टा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक मेहता, प्रदीप मेहरा, गोविंद भंडारी, गंभीर बोहरा, मनोहर सिंह खाती, विनोद मेहरा, नीतू रौतेला, रेखा भंडारी, दीपा पंत, धीरज जोशी आदि मौजूद रहे।
Edited By Jagran