पिथौरागढ़ में तीसरी लहर के बीच हेल्थ वर्कर्स को लगी बूस्टर डोज
कोरोना की तीसरी लहर के बीच सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में हेल्थ वर्कर्स फ्रंट वारियर्स को बूस्टर डोज लगाई गई।

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : कोरोना की तीसरी लहर के बीच सीमांत जनपद में हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स व 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है। पहले दिन दो हजार लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई।
सीमांत जनपद में पहले चरण में 4021 हेल्थ वर्कर्स, 8024 फ्रंटलाइन वर्कर्स व 50779 साठ वर्ष से ऊपर के बुजुर्गो को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य है। बूस्टर डोज उन्हीं को लगेगी, जिन्हें दूसरी डोज लगाए हुए नौ माह हो गए हों। यह बूस्टर डोज सभी टीकाकरण केंद्रों में लगाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के प्रतिरक्षण सहायक मोहित पंत ने बताया कि मंगलवार को पुलिस लाइन, आइटीबीपी जाजरदेवल में भी फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज लगेगी।
---
राइंका मुवानी में 137 छात्र-छात्राओं को लगी कोवैक्सीन
15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं का टीकाकरण कार्य भी जारी है। सोमवार को राइंका मुवानी में 137 छात्र-छात्राओं को कोवैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।
---
14 नए कोरोना के मरीज मिले
सीमांत जनपद में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। सोमवार को जनपद में कोरोना के 14 नए मरीज मिले। यह सभी मरीज एंटीजन जांच में संक्रमित पाए गए थे। वहीं, सोमवार को आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं आ पाई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 125 पहुंच चुकी है। वहीं, सोमवार को जिले में गुरना आइटीआइ को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया। यहां आइटीबीपी के जवानों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। बीते रोज जांच में छह जवानों में संक्रमण पाया गया। इसके बाद गुरना आइटीआइ को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
Edited By Jagran