मतदान प्रतिशत बढ़ाने को इंटरनेट मीडिया की मदद लेगा निर्वाचन महकमा
सीमांत जिले पिथौरागढ़ में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को निर्वाचन महकमा अब इंटरनेट मीडिया की मदद लेगा।

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: सीमांत जिले पिथौरागढ़ में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को निर्वाचन महकमा अब इंटरनेट मीडिया की भी मदद लेगा। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष चौहान ने स्वीप पिथौरागढ़ नाम से इंटरनेट मीडिया पेज लांच किया।
चुनाव कौथिग नाम से पेज लांच करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले चुनाव में जिले में 60 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसे बढ़ाकर शतप्रतिशत करने के लिए तमाम जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। स्वीप कार्यक्रम के तहत युवाओं और अन्य वर्गों को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूकता अभियान जारी हैं। पिथौरागढ़ पेज पर विभिन्न साइट्स को जोड़कर अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंच बनाने की कवायद की जा रही है। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए अधिक से अधिक मतदान जरूरी है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी, स्वीप के संयोजक दीपक कुमार, ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर दिनेश कुमार आदि शामिल थे।
======== चुनाव के साथ-साथ बनेगा आपदा से निपटने का भी प्लान
संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़ : चुनाव के साथ-साथ निर्वाचन महकमा आपदा प्रबंधन का भी प्लान तैयार रखेगा। जिलाधिकारी ने सभी रिटर्निग आफीसर को इसके निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने मतदान के दौरान बर्फबारी, भूकंप, कोरोना संक्रमण जैसी स्थितियों से निपटने के लिए प्लान तैयार रखने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन संबंधी समस्त कायो को समय से पूरा कर लिया जाए। उन्होंने ईवीएम रेंडमाइजेशन के बाद उन्हें स्ट्रांग रूम में शिफ्ट करने, पोलिग पाटियों को लाने ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ ही पोस्टल बैलेट कार्मिकों को प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए। बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी फिचाराम चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट नंदन कुमार, रिटर्निंग आफीसर अनुराग आर्य, संयुक्त मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी आदि मौजूद रहे।
Edited By Jagran