आपदा पीड़ित परिवार को पांच माह बाद भी नहीं मिला क्षतिग्रस्त मकान का मुआवजा
जून माह में आई आपदा में अपना आशियाना गंवा देने वाले परिवार को अब तक मुआवजा नहीं मिला है।

संवाद सूत्र, मुनस्यारी: जून माह में आई आपदा में अपना आशियाना गंवा देने वाले परिवार को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। मुख्यालय पहुंचे पीड़ित परिवार ने जिपं सदस्य के साथ तहसील प्रशासन के सामने अपनी व्यथा रखी। जिपं सदस्य ने दो नवंबर तक इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर तीन नवंबर को तहसील कार्यालय में धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।
18 जून को दराती गांव में आई आपदा में भूपाल राम का मकान ध्वस्त हो गया था। मकान की हालत को देखते हुए परिवार ने मानसून काल में गांव में ही दूसरे व्यक्ति के घर में शरण ले ली थी। चार माह बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिला है। भूपाल राम कभी तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। गुरू वार को तहसील मुख्यालय पहुंचे भूपाल राम ने जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया को अपनी व्यथा बताई। जिपं सदस्य भूपाल राम के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे उन्होंने तहसीलदार के सामने पूरा मामला रखते हुए कहा कि क्षेत्र भ्रमण पर आए कुमाऊं कमिश्नर ने भी इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए थे, इसके बाद भी पीड़ित को मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दो नवंबर तक पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के मामले में कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे तीन नवंबर को पीड़ित परिवार के साथ तहसील कार्यालय में धरने पर बैठेंगे। तहसीलदार ने मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
Edited By Jagran