संवाद सूत्र, डीडीहाट : कृषि बिल के विरोध में डीडीहाट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने बिल को किसानों के लिए काला कानून बताते हुए शीघ्र इसे वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की धमकी दी है।
सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप पाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान पर धरना दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा केंद्र की मोदी सरकार कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह किसान विरोधी बिल लाई है। यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता चंचल बोरा ने कहा यह मुद्दा सिर्फ किसानों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि देश के प्रत्येक नागरिक से जुड़ा है। कृषि विधेयक से पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान होगा। यदि किसान को नुकसान होगा तो इसका सीधा असर आम आदमी पर भी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र यह काला कानून वापस नहीं लिया तो कांग्रेस आम जनता को साथ लेकर सड़कों पर उतरने को बाध्य होगी।
धरने पर बैठने वालों में गोपाल खड़ायत, प्रदीप पाल, ललित भंडारी, तनुज पाल, कमलदीप सिंह बिष्ट, अजय अवस्थी, दीपक जोशी, त्रिलोक सिंह बिष्ट, महेंद्र पाल, घनानंद उपाध्याय, बहादुर सिंह बिष्ट, नंदन कुंवर, जगदीश कुंवर, अशोक कुंवर, अंश कठायत, प्रताप राम, राजेश चंद, जीवन धामी, पप्पू शाह, विरेंद्र सिंह, कमल कुमार आदि शामिल थे।
पिथौरागढ़ में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO