संवाद सहयोगी, कोटद्वार: निजी विद्यालयों में एनसीईआरटी कोर्स की पुस्तकें लागू होने के बाद भी अतिरिक्त महंगी पुस्तकें मंगवाने के विरोध में शैलशिल्पी विकास संगठन ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालय किताबों के नाम पर अभिावकों को लूट रहे हैं। यदि जल्द विद्यालयों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन अभिभावकों के साथ मिलकर आंदोलन करेगा।
शनिवार को संगठन के सचिव विकास कुमार आर्य ने एसडीएम के माध्यम से शिक्षामंत्री को ज्ञापन भेजते हुए कहा कि सरकार की ओर से विद्यालयों में एनसीईआरटी कोर्स की पुस्तकें लागू करवाने से अभिभावकों को राहत मिली थी, लेकिन अब भी कई निजी विद्यालय निजी स्वार्थ के लिए अभिभावकों पर एनसीईआरटी के साथ जबरन उनकी पुस्तकें भी खरीदने के लिए दबाव बना रहे हैं। जिससे गरीब परिवार के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
पौड़ी गढ़वाल में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO