कोटद्वार: समाज कल्याण विभाग की ओर से चलाई जाने वाली योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्वर्गीय सरोजनी देवी लोक विकास समिति नेएक प्रतिनिधि नियुक्त करवाने की मांग की है। कहा कि जानकारी के अभाव में कई लोग सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते। मंगलवार को समिति के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर, निराश्रित, विकलांग व वृद्धों के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से जीविका पेंशन योजना चलाई जा रही है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में अधिकांश लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहें हैं। स्थिति यह है कि लोगों को योजना के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। बताया कि विभाग को कोटद्वार व दुगड्डा क्षेत्र में अपना प्रतिनिधि नियुक्त करना चाहिए, जिससे लोगों को योजना की जानकारी सही व समय पर मिल सके। इसके मौके पर राजेंद्र सिंह नेगी, कुंवर सिंह, अन्नपूर्णा जोशी, चंद्र सिंह नेगी, नेहा नेगी, गजे सिंह रावत आदि मौजूद रहे। (संस)
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।