पौड़ी जिले में कोरोना के एक्टिव मामले 550 पार
जागरण संवाददाता पौड़ी विधान सभा चुनाव की तैयारियों के बीच कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्ता

जागरण संवाददाता, पौड़ी: विधान सभा चुनाव की तैयारियों के बीच कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार एक बार फिर से चिता का कारण बनने लगी है। पौड़ी जनपद में सोमवार को साठ से अधिक कोरोना के पाजिटिव मामले सामने आए। इसी के साथ जनपद में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 552 हो गई है। ऐसे में आम जन खुद ही जागरूक न रहा और कोविड गाइड लाइन का ठीक से पालन नहीं किया तो आने वाले दिनों में यही लापरवाही संक्रमण को बढ़ावा दे सकती है।
जनपद में इस माह कोविड संक्रमण की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ी है। आलम यह है कि यह संक्रमण अब शहरों के अलावा कई गांवों में भी कम ही सही, इसके मामले आने लगे हैं। सकून की बात यह कि अभी तक ज्यादा संक्रमितों में वे लोग शामिल हैं जो दूसरे जनपद या राज्यों से हैं। लेकिन हर रोज नए मामलों में हो रहा इजाफा चिता का कारण भी बनने लगा है। इस सब के बीच जिला प्रशासन कोविड को लेकर सभी से कोविड गाइड लाइन का पालन करने की कवायद में जुटा है लेकिन कई बार आम जन भी बाजारों में आवाजाही के दौरान मास्क का प्रयोग तो कर रहा है लेकिन सामाजिक दूरी का पालन करने में लापरवाही भी बरत रहा है। जनपद में हर रोज बढ़ रहे कोरोना के ये मामले तब देखने को मिल रहे हैं जबकि विधान सभा चुनाव सामने है। ऐसे में सभी की ओर से लापरवाही का यह आलम आगे भी जारी रहा तो संक्रमण और भी फैल सकता है।
Edited By Jagran