Move to Jagran APP

प्लाज्मा डोनेट करना हो या चाहिए होम आइसोलेशन की जानकारी, बस एक क्लिक पर घर बैठे मिलेगी सारी जानकारी

कोविड-19 से संबंधित नंबर सैंपल कलेक्शन सेंटर कोविड अस्पतालों में बेड की उपलब्धता आरटी-पीसीआर टेस्ट सैंपलिंग रिपोर्ट जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां भी घर पर ही प्राप्त की जा सकती हैं। इसके लिए उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम और जिला प्रशासन द्वारा कुछ अहम जानकारियां शेयर की गई हैं।

By Prashant MishraEdited By: Published: Fri, 30 Apr 2021 08:07 AM (IST)Updated: Fri, 30 Apr 2021 08:07 AM (IST)
प्लाज्मा डोनेट करना हो या चाहिए होम आइसोलेशन की जानकारी, बस एक क्लिक पर घर बैठे मिलेगी सारी जानकारी
एक सही जानकारी किसी की सहायता ही नहीं जान भी बचा सकती है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : कोरोना से लड़ने के लिए शासन प्रशासन ने हर मोर्चे पर कमर कस ली है। पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। कई बार देखा गया है कि जानकारी के अभाव में बहुत से लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। या फिर कई बार जानकारी के अभाव में वे गलत लोगों के चंगुल में फंस जाते हैं। इसके लिए ही प्रदेश सरकार ने विभिन्न वेबसाइट व फोन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जिससे लोग कम समय में अधिक से अधिक सहायता प्राप्त कर सकें। एक सही जानकारी किसी की सहायता ही नहीं जान भी बचा सकती है।

loksabha election banner

यदि आप प्लाज्मा डोनेट करना चाहते हैं या फिर होम आइसोलेशन के लिए रजिस्टे्रशन कराना चाहते हैं तो कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, कोविड-19 से संबंधित नंबर, सैंपल कलेक्शन सेंटर, कोविड अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, आरटी-पीसीआर टेस्ट सैंपलिंग रिपोर्ट जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां भी घर पर ही प्राप्त की जा सकती हैं। इसके लिए उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम और जिला प्रशासन द्वारा कुछ अहम जानकारियां शेयर की गई हैं।

1- Covid-19 Telephone/Mobile Directory : https://health.uk.gov.in/pages/display/140-novel-corona-virus-guidelines-and-advisory-

2 - Sample collection centers : https://covid19.uk.gov.in/map/sccLocation.aspx

3 - Availability of Beds : https://covid19.uk.gov.in/bedssummaey.aspx

4 -RT-PCR testing Report : covid19.uk.gov.in

5 - To get Medical assistant and Doctor's consultation:

Use: http://www.esanjeevaniopd.in/Register

or Download app

https://play.google.com/store/apps/details?id=in.hied.esanjeevaniopd&hl=en_US

Or call: 9412080703, 9412080622, 9412080686, 9412080554

6 - Home isolation Registration : https://dsclservices.org.in/self-isolation.php

7 - Vaccination (Self Registration) : https://selfregistration.cowin.gov.in/ or www.cowin.gov.in

8 - For Plasma Donations : https://covid19.uk.gov.in/donateplasma.aspx

9 - Control Room for any other help and assistance : Call 104 (24X7) / state Control Room 0135-2609500/

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.