Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड चुनाव 2022 : जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी समित और उनकी पत्नी

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव 2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नामिनेशन के लिए अब महज दो दिन बचे हैं। उम्मीदवारों ने नामांकन प्रक्रिया तेज कर दी है। नामांकन के बाद हल्द्वानी से आप प्रत्याशी समित टिक्कू और पत्नी के संपत्ति का ब्यौरा सामने आया है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Wed, 26 Jan 2022 09:40 AM (IST)Updated: Wed, 26 Jan 2022 09:40 AM (IST)
उत्‍तराखंड चुनाव 2022 : जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी समित और उनकी पत्नी
उत्‍तराखंड चुनाव 2022 : समित का बैंक बैलेंस पत्नी से पांच करोड़ ज्यादा है।

जागरणसवांदाता, हल्द्वानी : आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी समित व निर्दलीय दावेदारी कर रही उनकी पत्नी स्मृति ने अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा निर्वाचन अधिकारियों को सौंपा है। दस्तावेजों में दर्ज आंकड़ों के अनुसार समित का बैंक बैलेंस पत्नी से पांच करोड़ ज्यादा है।

loksabha election banner

हल्द्वानी में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी समित टिक्कू और डमी प्रत्याशी के तौर पर उनकी पत्नी नामांकन करा चुके हैं। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शुएब ने अपना नामांकन कराया। इस दौरान सभी प्रत्याशियों की ओर से अपनी संपत्ति को ब्यौरा पेश किया गया है। रिकार्ड को निर्वाचन अधिकारियों ने अपने कार्यालय के बाहर सूचना बोर्ड पर चस्पा कर दिया है।

प्रत्याशियों के दिए रिकार्ड की बात करें तो समित टिक्कू का बैंक बैलेंस 12.84 करोड़ रुपये है। उनकी पत्नी स्मृति का बैंक बैलेंस 7.96 करोड़ रुपये है। इसी तरह सपा प्रत्याशी सुऐब का बैंक बैलेंस 19.37 लाख रुपये है। आप प्रत्याशी के पास अचल संपत्ति में एक बलेनो कार भी है। वहीं सपा प्रत्याशी पर कई आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं।

नकद रुपये रखने पर स्मृति आगे

संपत्ति का ब्योरा भरने में एक कालम यह भी है कि किस प्रत्याशी के हाथ में कितनी संपत्ति है। इसमें निर्दलीय प्रत्याशी स्मृति ने 95 हजार के साथ पति से आगे हैं। आप प्रत्याशी ने 57 हजार व सपा प्रत्याशी शुएब ने 1.2 लाख रुपये दिखाए हैं।

पांच वर्ष में जमा आयकर का विवरण

वर्ष     समित       स्मृति      शुएब

2017 1268317 856726 830142

2018 1364296 938908 फाइल नहीं

2019 1385628 958091 639144

2020 1559869 1003954 808542

2021 1183992 785856 329350


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.