Move to Jagran APP

रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में लगाए गए दो हेलीकॉप्‍टर, नैनीताल जिले में ये मार्ग बाधित

भारी बारिश से कुमाऊं में बड़ी तबाही सामने आई है। नैनीताल जिले में रामगढ़ व मुक्तेश्वर सबसे ज्यादा आपदा प्रभावित बताया जा रहा है। वहीं एयरफोर्स को भी रेस्क्यू आपरेशन में लगाया गया है। दो हेलीकाप्टर बचाव कार्य में लगातार कार्यरत हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Wed, 20 Oct 2021 01:47 PM (IST)Updated: Wed, 20 Oct 2021 01:47 PM (IST)
रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में लगाए गए दो हेलीकॉप्‍टर, नैनीताल जिले में ये मार्ग बाधित
रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में लगाए गए दो हेलीकॉप्‍टर, नैनीताल जिले में ये मार्ग बाधित

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : भारी बारिश से कुमाऊं में बड़ी तबाही सामने आई है। नैनीताल जिले में रामगढ़ व मुक्तेश्वर सबसे ज्यादा आपदा प्रभावित बताया जा रहा है। वहीं एयरफोर्स को भी रेस्क्यू आपरेशन में लगाया गया है। दो हेलीकाप्टर बचाव कार्य में लगातार कार्यरत हैं।

loksabha election banner

नैनीताल जिले सहित पूरे कुमाऊं में आपदा से उपजे हालात में राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्थानीय जनप्रतिनिधि खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी को लगाया गया है। बुधवार को डीआइजी नीलेश आनंद भरणे ने कुमाऊं में आपदा से 30 लोगों के मौत की पुष्टि की है।

बारिश के चलते नदियां व नाले उफान पर आ गए। जिससे कई महत्वपूर्ण रास्ते बाधित हो गए। पहाड़ी से सड़क पर मलबा आने से भी रास्ते बाधित हुए। जिसे जेसीबी की मदद से खोलने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में प्रशासन की ओर से खोले गए रास्तों व विकल्प के बारे में जानकारी दी गई है। जिससे पर्यटक व अन्य फंसे लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

  • नैनीताल में फंसे यात्रियों के लिए मार्ग

  • -नैनीताल में फंसे एवं रुके हुए यात्री कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
  • -भवाली में फंसे पर्यटक, यात्री भीमताल से होते हुए बाया हल्द्वानी से अपने गंतव्य को जा सकते हैं
  • -गेठिया में फंसे हुए यात्री, पर्यटक बाया भवाली होते हुए भीमताल से हल्द्वानी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
  • नैनीताल में पूर्णरूप से बाधित मार्ग
  • - नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग मड-हाउस ज्योलीकोट के पास मुख्य मार्ग बहे जाने से यातायात पूर्ण रूप से बाधित है।
  • -रामनगर से गार्जिया-अल्मोड़ा मार्ग धनगढ़ी रामनगर नाले में पानी के उफान के कारण बंद है।
  • -भवाली से अल्मोड़ा मार्ग खैरना के पास मलवा आने से बंद है।
  • -हल्द्वानी से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग गौला पुल की एप्रेचिंग साइड का बड़ा हिस्सा गोला में बहने से अवरूद्ध है।
  • -काठगोदाम से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग शेरनाला में पानी के तेज बहाव के कारण अवरूद्ध है।
  • -भीमताल से पदमपुरी मार्ग विनायक के पास मलवा आने से अवरूद्ध है।
  • -नैनीताल रूसी बाईपास के पास मलवा आने से रूसी बाईपास सुखाताल की और मार्ग बंद है।
  • -खैरना से बेतालघाट मार्ग अवरूद्व है।

बाघ एक्सप्रेस पहुंचेगी काठगोदाम

रेलवे स्टेशनों पर पानी सूखने से हालात सामान्य होने लगे हैं। 20 अक्टूबर को बाघ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 03020 का संचालन काठगोदाम रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 19 अक्टूबर को जैसलमेर से रामनगर, काठगोदाम तक चलने वाली 05013, 05313 विशेष गाड़ी की यात्रा दिल्ली में समाप्त कर इन्हें 20 अक्टूबर को 05014, 05314 के रूप में दिल्ली से जैसलमेर के लिए रवाना किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.