Move to Jagran APP

फीकी पड़ी नंदा देवी महोत्सव की रौनक

पशुबलि को लेकर सख्ती आयोजक संस्था के व्यावसायिक जिम्मेदारी छीन जाने की वजह से आस्था व श्रद्धा का प्रतीक नंदा देवी महोत्सव की रौनक फीकी पड़ने लगी है।

By Edited By: Published: Sat, 07 Sep 2019 01:59 AM (IST)Updated: Sat, 07 Sep 2019 09:51 AM (IST)
फीकी पड़ी नंदा देवी महोत्सव की रौनक
फीकी पड़ी नंदा देवी महोत्सव की रौनक
जासं, नैनीताल : पशुबलि को लेकर सख्ती, आयोजक संस्था के व्यावसायिक जिम्मेदारी छीन जाने की वजह से आस्था व श्रद्धा का प्रतीक नंदा देवी महोत्सव की रौनक फीकी पड़ने लगी है। आलम यह रहा कि नंदाष्टमी पर भक्तों का उमड़ने वाला रेला पहली बार कम नजर आया तो हर किसी की जुबां में यही सवाल तैरने लगा कि कहीं देवी रूष्ट तो नहीं हो गई है। सरोवर नगरी में श्रीराम सेवक सभा की ओर से इस बार 116वां महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। हाई कोर्ट में अधिवक्ता अंजलि भार्गव ने जनहित याचिका दायर की तो कोर्ट ने महोत्सव के व्यावसायिक क्रियाकलापों का जिम्मा श्रीराम सेवक सभा से हटाकर नगरपालिका को दे दिया। 2011 मे पशुबलि पर पाबंदी को लेकर हाई कोर्ट ने सख्त आदेश पारित किया तो उसके क्रियान्वयन को लेकर प्रशासन पुलिस के साथ ही धर्म प्रेमियों में टकराव होने लगा। पशुबलि को लेकर सख्ती बरतने वाला सरकारी तंत्र नौ साल बाद भी शहर में स्लाटर हाउस नहीं बना सका। इधर व्यावसायिक जिम्मेदारी छीन जाने के बाद आयोजक संस्था की ओर से भी महोत्सव को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए प्रयासों से पीठ फेर ली। आयोजक संस्था के पदाधिकारियों की जिला व पुलिस प्रशासन के साथ बढ़ी दूरी, पालिका के समन्वयक के अभाव का आलम यह रहा कि महोत्सव को लेकर समाज में सकारात्मक संदेश नहीं जा पाया। यही वजह रही कि महोत्सव में नंदाष्टमी को रिक्शा स्टैंड तक लगने वाली भक्तों की कतार इस बार नयना देवी मुख्य मंदिर के गेट से आगे जूते चप्पल के स्टॉल तक पहुंची। सीधा प्रसारण बंद होने के अलावा इस बार माइक भी कम होने महोत्सव जैसा माहौल अब तक नहीं बन सका है। तल्लीताल व मल्लीताल में हुई पंच आरती शहर के तल्लीताल दर्शनघर पार्क व मल्लीताल नयना देवी मंदिर में पंच आरती की गई। मुख्य मंदिर में पुरोहित भगवती प्रसाद जोशी द्वारा पंच आरती की गई। पंच आरती में हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा व न्यायमूर्ति रमेश चंद्र खुल्बे सपरिवार शामिल हुए। जबकि सुबह जिला जज राजीव खुल्बे भी दर्शन को पहुंचे। इधर शाम को तल्लीताल दर्शनघर पार्क में पंच आरती व भजन कीर्तन के साथ ही प्रसाद वितरण किया गया। इसमें राजू मेहरा, हेमंत रूवाली , भुवन लाल साह, कान्हा साह, कनक साह, विक्की राठौर, रजनी चौधरी, ममता जोशी, किरन साह, भगवती शर्मा, कमला पाण्डे, विनोद मनराल, मंजू उप्रेती, तारा चौधरी, गुंजन, कमला, प्रकाश बिष्ट समेत अन्य थे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.