Move to Jagran APP

ऊधमसिंहनगर जिले में सपा को इतिहास देखकर करनी होगी दोहरी मशक्कत

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व उत्तराखंड प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने उत्तराखंड में 11 प्रत्याशियों को टिकट के लिए सूची जारी कर दी है। इसमें काशीपुर से सरदार बलजिंदर सिंह को मिला है। वहीं आम आदमी पार्टी बसपा ने कुछ चेहरे स्पष्ट कर दिए हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Tue, 18 Jan 2022 08:21 AM (IST)Updated: Tue, 18 Jan 2022 08:21 AM (IST)
ऊधमसिंहनगर जिले में सपा को इतिहास देखकर करनी होगी दोहरी मशक्कत
ऊधमसिंहनगर जिले में सपा को इतिहास देखकर करनी होगी दोहरी मशक्कत

बृजेश पांडेय, रुद्रपुर : उत्तर प्रदेश में बीजेपी को टक्कर देने वाली पार्टी समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड में प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर दी है। अब तक 11 विधानसभाओं के टिकटों की घोषणा कर दी गई है। इसमें ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर सीट पर उम्मीदवार को भी हरी झंडी दे दी है। जिसके बाद अन्य विधानसभा के प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ गई हैं। सब टकटकी लगाए हैं।

loksabha election banner

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व उत्तराखंड प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने उत्तराखंड में 11 प्रत्याशियों को टिकट के लिए सूची जारी कर दी है। इसमें काशीपुर से सरदार बलजिंदर सिंह को मिला है। वहीं आम आदमी पार्टी, बसपा ने कुछ चेहरे स्पष्ट कर दिए हैं। जबकि भाजपा कांग्रेस में पहेली बनी हुई है। पिछली बार सपा ने ऊधम सिंह नगर के गिने चुने सीटों पर दावेदारी की थी। अब तक विधानसभा चुनाव में सपा की स्थिति चौथे से लेकर 11वें स्थान तक रह चुकी है।

पिछली बार काशीपुर और जसपुर से कोई दावेदार ही नहीं थे। वर्ष, 2002 में जसपुर से मनोज जोशी 5557 मतों से तीसरे, काशीपुर में अवतार सिंह 10868 मतों से तीसरे, बाजपुर में आठवें स्थान पर 1326 मत, पंतनगर-गदरपुर में 4255 मतों से पांचवें, रुद्रपुर-किच्छा में 14576 मतों से दूसरे स्थान, सितारगंज 11478 से चौथे, खटीमा में 6394 मतों से पांचवें स्थान पर सपा प्रत्याशी रहे।

जबकि वर्ष, 2017 में काशीपुर और जसपुर से कोई प्रत्याशी नहीं थे। बाजपुर से मनीषा 650 मत से छठें, गदरपुर में शेहरूम 804 मतों से पांचवें, रुद्रपुर से विनोद कुमार को 188 मत, किच्छा में संजय सिंह को 456, सितारगंज में योगेंदर को 810, नानकमत्ता में अनुसुईया को 225 और खटीमा में विनोद भट्ट को सपा से 115 मत मिले थे। ऐसे में समाजवादी पार्टी के लिए इस विधानसभा चुनाव में टिकट देेने के लिए भी काफी माथापच्ची करनी पड़ रही है। काशीपुर, सितारगंज और रुद्रपुर विधानसभा ऐसे है जिसमें सिर्फ एक बार आज तक 10 हजार का आंकड़ा सपा ने पार किया है।

खबर का जोड़

वर्ष, 2002

जसपुर : 5556 मत

काशीपुर : 10868

बाजपुर : 1326

पंतनगर: गदरपुर : 4255

रुद्रपुर: किच्छा : 14576

सितारगंज : 11478

खटीमा : 6364

वर्ष, 2007

जसपुर : 8850

काशीपुर : 16295

पंतनगर:गदरपुर : 11383

रुद्रपुर:किच्छा : 945

सितारगंज : 4687

खटीमा : 5542

वर्ष, 2012

जसपुर : 4020

काशीपुर : 1214

बाजपुर : 597

गदरपुर : 7819

रुद्रपुर : 1783

किच्छा : 743

सितारगंज : 1456

नानकमत्ता : 4213

खटीमा : 4054

वर्ष, 2017

जसपुर :

काशीपुर :

बाजपुर : 650

गदरपुर : 804

रुद्रपुर : 188

किच्छा : 456

सितारगंज : 810

नानकमत्ता : 225

खटीमा : 115


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.