Uttarakhand Election 2022 : जागेश्वर विधानसभा में भाजपा में टिकट बंटवारे का विरोध शुरू, निर्दलीय लड़ सकते हैं सुभाष पांडे
कार्यकर्ताओं ने कहा है कि सुुभाष पांडे पिछले दस वर्षो से क्षेत्र में कार्य करते आ रहे हैं। क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ता उनके पक्ष में है। सर्वे व संगठन की रायशुमारी उनके पक्ष में थी उनको टिकट न देने का गलत निर्णय लिया।

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : भाजपा की ओर से जागेश्वर विधान सभा में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान शुरु हो गया है। लमगड़ा, दन्या व जागेश्वर मंडल के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बैठक कर टिकट बंटवारे पर रोष व्यक्त कर सुभाष पांडे को निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में खड़ा करने की तैयारी की।
गुरुवार को लमगड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि सुुभाष पांडे पिछले दस वर्षो से क्षेत्र में कार्य करते आ रहे हैं। क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ता उनके पक्ष में है। वहीं विगत दिनों पार्टी की ओर से की गई सर्वे व संगठन की रायशुमारी उनके पक्ष में थी उसके बाद भी पार्टी ने उनको टिकट न देने का गलत निर्णय लिया। जिसका वह विरोध करते हैं। वहीं कहा कि सुभाष पांडे को निर्दलीय चुनाव लड़ाने के लिए उनके घर में जाकर चर्चा की जाएगी। पार्टी को इस गलत निर्णय का खामियाजा भुगतना पडे़गा। वहीं कहा कि सभी लोग सामूहिक रुप से इस्तीफा देने को भी तैयार रहेंगे।
बैठक में मंडल महामंत्री केशर सिंह नेगी, भुवन तिवारी, जिपंस ममता पंत, क्षेपंस देवराम, विक्रम बगडवाल, मनोज पंत, मनोज मेलकानी, केशव राम आर्या, कुंदन नगरकोटी, भैरव दत्त शर्मा, दीपक सिजवाली, कृष्णा पांडे, अमित फर्त्याल, हरीश बोरा, पंकज कपकोटी, बची सिंह, रजनीश अधिकारी, प्रकाश जोशी, दीपक पांडे, विनोद पांडे, गुलाब सिंह, दीपक उप्रेती, किशन सिंह, बची सिंह, रमेश सिंह, संजय जोशी, धर्मेंद्र कपकोटी, आनंद सिंह, आनंद नैनवाल, कैलाश पांडे, हरीश पालीवाल, चंदन सिंह, जीत सिंह, गंगा भट्ट, नंदन सिंह, बालम बिष्ट, महेश सनवाल, गौरव पांडे, उमेश पांडे, रमेश पंत, विनोद पांडे आदि मौजूद रहे।
सुभाष पांडे ने कहा कि मेरे साथ अन्याय हुआ है। इस बार जागेश्वर विधान सभा क्षेत्र से मेरे जीतने की पूरी संभावना है। कार्यकर्ता मुझे निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए दबाव बना रहे हैं। जल्द ही चुनाव लड़ने को लेकर विचार करुंगा।
Edited By Prashant Mishra