Move to Jagran APP

प्री मानूसन : बागेश्‍वर व पिथौरागढ़ में झमाझम बारिश, थल-मुनस्‍यारी मार्ग पर आया मलबा

मानसून आने में अभी दो सप्‍ताह का समय है प्री मानसून बारिश ही आफत बनकर बरसने लगी है। शनिवार को बागेश्‍वर पिथौरागढ़ जिले में झमाझम बारिश हुई।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Sat, 13 Jun 2020 05:05 PM (IST)Updated: Sat, 13 Jun 2020 05:05 PM (IST)
प्री मानूसन : बागेश्‍वर व पिथौरागढ़ में झमाझम बारिश, थल-मुनस्‍यारी मार्ग पर आया मलबा
प्री मानूसन : बागेश्‍वर व पिथौरागढ़ में झमाझम बारिश, थल-मुनस्‍यारी मार्ग पर आया मलबा

हल्‍द्वानी, जेएनएन : मानसून आने में अभी दो सप्‍ताह का समय है, प्री मानसून बारिश ही आफत बनकर बरसने लगी है। शनिवार को बागेश्‍वर, पिथौरागढ़ जिले में झमाझम बारिश हुई। कई जगह सड़कें बंद हो गई हैं। बागेश्‍वर के कपकोट में झमाझम बारिश से सरयू उफना गई। ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले मार्गों पर मलबा भर गया है। हालांकि दोपहर बाद मौसम बदल गया और धूप निकल आई।

loksabha election banner

शनिवार तड़के तीन से चार बजे तक बारिश हुई। कपकोट ब्लाक में 25 मिमी व गरुड़ में 2.5 मिमी बारिश हुई। जिले के अन्य हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ी। जिससे सुबह मौसम सुहावना हो गया। रातभर उमस भरी गर्मी से लोगों को सुबह दस बजे तक निजात मिली। उसके बाद फिर चटक धूप निकली और दोपहर तक हल्के बादलों से आसमान घिर गया। किसानों को अच्छी बारिश का अभी इंतजार है। धान की पौध लगाने का काम किसानों ने शुरू कर दिया है। इधर, तराई-भाबर में चटख धूप ने उमस बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने रात तक बारिश की संभावना जताई है।

पिथौरागढ़ में झमाझम बारिश

शुक्रवार रात पिथौरागढ़ जिला मुख्‍यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश ने तबाही मचाई। गंगासेरी गांव में तीन मकान खतरे में आ गए हैं। खेत मलबे से पट गए हैं। गांव में दहशत बनी है। ग्रामीण बादल फटना बता रहे हैं। नगर में नालियां भरने से दुकानों और मलबा घुस गया है। विधायक विशन सिंह चुफाल गंगासेरी गाव पहुंच चुके है। नगर में हाईवे में रई पुल पर मलबा भर गया था। बीआरओ द्वारा मलबा हटाया गया तब जाकर वाहन चल पाए है। वहीं, भारी बारिश से थल-मुनस्यारी मार्ग नाचनी के पास मलबा आने से बंद हो गया है। लोनिवि ने सड़क खोलने के लिए जेसीबी लगाई है।

बदलते मौसम में वायरल का खतरा

उमस बढ़ने के साथ ही लोगों का स्वास्थ्य भी बिगड़ने लगा है। वायरल बुखार, अस्थमा, शरीर और पेट में दर्द की शिकायत लेकर लोग जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। डा. राजीव उपाध्याय ने लोगों से कहा कि वे खान-पान पर विशेष ध्यान दें। मौसम बदल रहा है और बरसात का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में लोगों को विशेष प्रकार की सावधानी बरतनी है। भोजन बांसी नहीं लेना है। लंबे समय से कटे फलों का सेवन भी नहीं करें। पानी उबाल कर पिएं और बुखार आदि होने पर डाक्टरों की सलाह लें। इधर, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार बारिश के आसार बताए गए हैं। सभी तहसीलों को अलर्ट किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : स्‍मृति शेष : उत्‍तराखंड के सौंदर्य, संघर्ष और साहस की आवाज थे लोकगायक हीरा सिंह राणा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.