मटर 25 और टमाटर 27 रुपये किलो, जानिए मंडी के अन्य सब्जियों के दाम
मटर और टमाटर के दाम ने लोगों को राहत दी है। थोक में मटर 25 रुपये किलो और टमाटर 27 रुपये किलो बिक रहा है। फूल गोभी के रेट में भी तीन से चार रुपये की गिरावट आई है।

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : मटर और टमाटर के दाम ने लोगों को राहत दी है। थोक में मटर 25 रुपये किलो और टमाटर 27 रुपये किलो बिक रहा है। फूल गोभी के रेट में भी तीन से चार रुपये की गिरावट आई है। थोक में गोभी 22 रुपये किलो और फुटकर में 35 से 40 रुपये किलो तक बिक रही है।
आढ़ती गिरीश पलडिय़ा ने बताया कि टमाटर व मटर की आवक बढऩे पर रेट कम हुए हैं। उन्होंने बताया कि आलू थोक में 6 रुपये किलो पहुंच गया है। थोक में रेट कम होने से फुटकर में आलू 10 रुपये किलो तक यानी 50 रुपये धड़ी बिकने लगा है। मंडी में प्याज प्याज थोक में 25 और फुटकर में 40 रुपये किलो तक बिक रहा है।
इसी तरह से मंडी में टमाटर थोक में 27 व फुटकर में 40 रुपये किलो बिक रहा है। गोभी थोक में 22 और बाजार में 35 रुपये किलो है। आढ़ती गिरीश ने बताया कि ठंड में प्रयोग होने वाली सभी सब्जियों की आवक मंडी में बढ़ी है। जिस सब्जियों का आवक कम हो रही है। उनके रेट में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। शिमला व बीन इनदिनों सबसे ज्यादा महंगी है।
इस तरह बिक रही सब्जियां
सब्जी थोक फुटकर
आलू 6 10
प्याज 25 40
टमाटर 27 40
मटर 25 35
फूलगोभी 22 35
बंद गोभी 15 20
शिमला मिर्च 30 40
बीन 50 60
खीरा 20 30
भिंडी 30 40
गाजर 15 20
अदरक 25 35
Edited By Skand Shukla