नैनीताल, जेएनएन : नैनीताल-ऊधमसिंहगनर के सांसद अजय भट्ट का ट्वीटर एकाउंट हैक होने का मामला सामने आया है। हैकर ने उनके पेज पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हालांकि बाद में सांसद ने उक्त टिप्पणी को डिलीट कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसकी लिखित एफआइआर साइबर क्राइम सेल देहरादून में करा दी गई है। जल्द ही साइबर सेल के द्वारा इस कुकृत्य को करने वाले व्यक्ति का आईपी एड्रेस ट्रेस कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस पोस्ट पर तमाम मिलीजुली प्रतिक्रयाएं आई हैं।
बुधवार को सांसद अजय भट्ट का ट्वीटर हैक हो गया था। हैकर उनके पेज पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। अापत्तिजनक पोस्ट क्या थी इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं हो सकी है। इस बारे में सांसद भट्ट ने खुद बताया है कि हैकर ने सीएम त्रिवेंद्र रावत, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश की है। पोस्ट पर आ रहे कमेंट से पता चलता है कि संभवत: टिप्पणी उत्तराखंड में फंसे गुजरात के कुछ यात्रियों को विशेष सुविधा देकर उन्हें उनके राज्य में सुरक्षित पहुंचाने और और अपने यात्रियों को न लाने को लेकर किया गया होगा।
यह भी पढें
= प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने कहा, बाहर से आने वालों को करें क्वारंटाइन
= महाराष्ट्र्र से पहुंचे संदिग्ध मरीज ने डाॅक्टरों को किया भ्रमित
नैनीताल में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!