Move to Jagran APP

नेट-पीएचडी वालों के लिए बंपर नौकरियां, असिस्‍टेंट प्रोफेसर से लेकर प्रोफेसर तक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, देखें पूरा विवरण

उत्‍तरााखंड के कुमाऊं विश्‍वविद्यालय (Jobs In Kumaun University) में प्रोफेसर (Professor) एशोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor) व असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों पर बंपर नौकरियां आई हैं। विश्‍वविद्यालय ने नियुक्तियों का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। नियुक्तियां की प्रक्रिया 24 नवंबर यानी आज से से पांच जनवरी तक चलेगी

By Skand ShuklaEdited By: Published: Wed, 24 Nov 2021 11:56 AM (IST)Updated: Wed, 24 Nov 2021 11:56 AM (IST)
नेट-पीएचडी वालों के लिए बंपर नौकरियां, असिस्‍टेंट प्रोफेसर से लेकर प्रोफेसर तक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, देखें पूरा विवरण
नेट, पीएचडी वालों के लिए बंपर नौकरियां, असिस्‍टेंट प्रोफेसर से लेकर प्रोफेसर तक के पदों पर भर्ती को नोटिफिकेशन जारी

नैनीताल, जागरण संवाददाता : उत्‍तरााखंड के कुमाऊं विश्‍वविद्यालय (Jobs In Kumaun University) में प्रोफेसर (Professor), एशोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor) व असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों पर बंपर नौकरियां आई हैं। विश्‍वविद्यालय ने नियुक्तियों का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। नियुक्तियां की प्रक्रिया 24 नवंबर यानी आज से से पांच जनवरी तक चलेगी। प्रोफेसर  पदों पर दस, असिस्टेंट प्रोफेसर  के 47 और एसोसिएट प्रोफेसर के 15 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। (Jobs In Uttarakhand)

prime article banner

कुमाऊं विवि (Kumaon University) में लंबे समय से प्राध्यापकों की कमी बनी हुई है। साल दर साल प्राध्यापक सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अस्थाई प्राध्यापकों के माध्यम से शैक्षणिक व शोध गतिविधियों को आगे बढ़ाया जा रहा है। पिछले दिनों कुलपति प्रो एनके जोशी की अध्यक्षता में हुई कार्यपरिषद की वर्चुअल बैठक में नियुक्तियों का प्रस्ताव पारित किया गया था। जिसके बाद विवि की ओर से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। (Associate Professor Job)

Professor के दस पद

अर्थशास्त्र, हिंदी, संस्कृत, समाजशास्त्र, भूगर्भ विज्ञान, भौतिकी, फार्मक्यूटिकल साइंस, बायो टेक्नोलॉजी।

Associate Professor के पद

अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, संस्कृत, वाणिज्य, वनस्पति विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, सांख्यिकी, वानिकी, कम्प्यूटर साइंस, प्रबंधन अध्ययन, फार्मक्यूटिकल साइंस, बायोटेक्नोलॉजी।

Assistant Professor

अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी, इतिहास, संगीत, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, वाणिज्य, वनस्पति विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, जंतु विज्ञान, वन विज्ञान, प्रबंध अध्ययन।

ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन 24 नवंबर से

नौकरी के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन आज यानी 24 नवंबर से शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर, अभिलेख के साथ आवेदन की अंतिम तिथि पांच जनवरी। आवेदन कुमाऊं विवि की वेबसाइट www.kunainital.ac.in पर जाकर किए जा सकते हैं।

ये होगा नियुक्तियों का आधार

प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए नेट, पीएचडी, जर्नल पेपर, एकेडमिक, इंटरव्‍यूव और यूजीसी गाइडलाइन 2018 के मानकों के मुताबिक अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.