Move to Jagran APP

नैनीताल में अधेड़ को कार ने मारी टक्कर, हड़बड़ी में एक्‍सीलेटर दबने से घायल के ऊपर से निकली कार, हल्‍द्वानी रेफर

बैंक से पैसे निकाल कर निकल रहे अधेड़ को कार ने टक्कर मार दी। कार सवार युवती अधेड़ के टकराने के बाद इतना घबरा गई कि ब्रेक की जगह उसे एक्सीलेटर दब गया जिससे कार अधेड़ के ऊपर चढ़ती हुई आगे निकल गई।

By Prashant MishraEdited By: Published: Thu, 14 Jan 2021 01:50 PM (IST)Updated: Thu, 14 Jan 2021 09:37 PM (IST)
नैनीताल में अधेड़ को कार ने मारी टक्कर, हड़बड़ी में एक्‍सीलेटर दबने से घायल के ऊपर से निकली कार, हल्‍द्वानी रेफर
प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

जागरण संवाददाता, (नैनीताल) : शहर के मल्लीताल क्षेत्र में बैंक से पैसे निकाल कर निकल रहे अधेड़ को कार ने टक्कर मार दी। कार सवार युवती अधेड़ के टकराने के बाद इतना घबरा गई कि ब्रेक की जगह उसे एक्सीलेटर दब गया जिससे कार अधेड़ के ऊपर चढ़ती हुई आगे निकल गई। हादसे में अधेड़ बुरी तरह घायल हो गया। पुलिसकर्मियों और राहगीरों के द्वारा उसे बीडी पांडे अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। अभी मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं दी गई है।

loksabha election banner

जानकारी के मुताबिक गुरुवार पूर्वाहन 11 बजे एवरलाज अयारपाटा निवासी 51 वर्षीय हरीश स्वामी कोतवाली के समीप स्थित बैंक से पैसे निकाल कर बाहर निकल रहे थे। वह सड़क पर पहुंचे ही थे कि सामने से तेज गति से आती हुई सेंट्रो कार संख्या एचआर-26- एएम- 4091 उनसे टकरा गई। उनके टकराते ही कार चालक महिला ने तुरंत ब्रेक मारना चाहा, लेकिन हड़बड़ाहट के कारण महिला से ब्रेक की जगह एक्सलेटर दब गया। जिससे गाड़ी उनके ऊपर चढ़ती हुई आगे निकल गई।

महिला ने किसी तरह कार को नियंत्रित किया। हादसे में हरीश बुरी तरह जख्मी हो गए। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ भी एकत्रित हो गई। राहगीरों और पुलिस की मदद से उन्हें तुरंत बीडी पांडे अस्पताल लाया गया। जहां वरिष्ठ फिजीशियन डॉ एमएस दुग्ताल द्वारा उनको उपचार दिया गया।

डॉ दुग्ताल ने बताया कि व्यक्ति की टांग, सीने और हाथों में चोटे आयी है। इसके अलावा मरीज द्वारा सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ जा रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि फिलहाल किसी पक्ष द्वारा कोई शिकायत प्राप्त नही हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.