Move to Jagran APP

हल्द्वानी में पसरा सन्नाटा, जानिए क्या सेवाएं जारी हैं और क्या बंद

Haldwani lockdown News उत्तराखंड में शुक्रवार को करीब पांच हजार कोविड केस आए। जिसके बाद शनिवार यानी आज हल्द्वानी बाजार को बंद रखा गया है। मेडिकल स्टोर के अलावा दूध ब्रेड आदि की दुकानों को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठान बंद हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Sat, 22 Jan 2022 12:58 PM (IST)Updated: Sat, 22 Jan 2022 12:58 PM (IST)
हल्द्वानी में पसरा सन्नाटा, जानिए क्या सेवाएं जारी हैं और क्या बंद
हल्द्वानी में पसरा सन्नाटा, जानिए क्या सेवाएं जारी हैं और क्या बंद

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: कोरोना को बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार यानी आज हल्द्वानी बाजार को बंद रखा गया है। मेडिकल स्टोर के अलावा दूध, ब्रेड आदि की दुकानों को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठान बंद हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि दूध, ब्रेड, फल, सब्जी की दुकानें पूर्वाहन 11 बजे तक ही खुली रहीं। मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप जैसी जरूरी सेवाएं दिनभर खुली रहेंगी। जनरल स्टोर समेत अन्य दुकानें को दिनभर बंद रखा गया है। हाईवे के आसपास मिस्त्री, पेंचर आदि वाले दुकानें खुली रख सकते हैं। होटल, रेस्टोरेंट आधी क्षमता के साथ खुले रहेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह व्यवस्था 22 जनवरी के लिए बनाई गई है। भविष्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए फैसला लिया जाएगा। कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए कारोबारियों को एक दिन के बंद को समर्थन देना चाहिए।

loksabha election banner

बाजार बंदी से ट्रांसपोर्टर असमंजस में

ट्रांसपोर्ट नगर कारोबारियों ने शनिवार बाजार बंदी को असमंजन स्थिति वाला बताया है। ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी एसोसिएशन के महामंत्री प्रदीप सबरवाल ने कहा है कि प्रशासन ने शनिवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य प्रतिष्ठान बंद रखने की बात कही है। शनिवार को साप्ताहिक बंदी के कारण गौला के कई गेट बंद होने पर खनन से जुड़े वाहन मरम्मत आदि के लिए ट्रांसपोर्ट नगर आते हैं। लाकडाउन की वजह से काम होगा या नहीं यह स्पष्ट नहीं है।

व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक

साप्ताहिक बंदी को लेकर व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के साथ बैठक की। बाजार बंद रखने का फैसला लिया गया। बैठक में अमरजीत सिंह चड्ढा ,गोविंद बगड़वाल, राजीव जायसवाल, दलजीत सिंह दल्ली, रविंद्र बाली, प्रेम चौधरी, मुकेश ढी़गरा, जसपाल मालदार मोईन बाबा, जगमीत सिंह मीति, रजत माहेश्वरी, अनवर उल्ला सिद्दीकी, पवन बिष्ट, विनोद कांडपाल, मोहित अग्रवाल आदि व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे। किराना व्यापार मंडल के महामंत्री डा प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने व्यापारियों से दुकानें बंद रखने का आग्रह किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.