Move to Jagran APP

मैदान से पहाड़ को साध गए गडकरी, खटीमा से लेकर लिपूलेख तक की सड़कों की घोषणा

गडकरी ने कहा कि हम जो विकास कर पा रहे हैं वह आपकी ही देन है। देवभूमि में आपने कमल न खिलाया होता तो हम कुछ न कर पाते। आपने डबल इंजन की सरकार दी है। तभी यह संभव हो पा रहा है।

By Prashant MishraEdited By: Published: Tue, 04 Jan 2022 11:35 PM (IST)Updated: Tue, 04 Jan 2022 11:35 PM (IST)
मैदान से पहाड़ को साध गए गडकरी, खटीमा से लेकर लिपूलेख तक की सड़कों की घोषणा
हल्द्वानी से कर्णप्रयाग तक 250 किलोमीटर सड़क आलवेदर बनाई जाएगी।

जागरण संवाददाता, खटीमा : उत्तराखंड में चुनावी मौसम में मोदी के बाद कुमाऊं में केंद्रीय परिवहन मंत्री ने विकास का खाका खींचा। गडकरी ने कहा कि हम जो विकास कर पा रहे हैं वह आपकी ही देन है। देवभूमि में आपने कमल न खिलाया होता तो हम कुछ न कर पाते। आपने डबल इंजन की सरकार दी है। तभी यह संभव हो पा रहा है। उन्होंने सड़क को विकास की आधारशिला बताते हुए। मैदान से पहाड़ पर बनने वाली सड़कों की एक के बाद एक की घोषणाएं की। जनता ने तालियों की गडग़ड़ाहट से उनके विकास को लेकर संकल्पित विश्वास का स्वागत किया।

loksabha election banner

गडकरी की घोषणाएं :

-पिथौरागढ़ से लिपुलेख 204 किलोमीटर मार्ग पर 3100 करोड़ रुपए खर्च होंगे, यह कार्य एक साल में पूरा हो जाएगा। 

-सिमली-मुन्स्यारी-जौलजीवी-ग्वालदम तक सड़क का चौड़ीकरण एवं इसे भारत माला परियोजना में शामिल करने व इस पर छह हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।

-खटीमा में रिंग रोड निर्माण हेतु चकरपुर, कालापुल, होते हुए टेढ़ाघाट वाया पहेनिया को भारत माला परियोजना में शामिल किया जाएगा।

-खटीमा से पूरनपुर को जाने वाले मार्ग को एनएच में शामिल किया जाएगा।

-खटीमा चौक से थारु विकास भवन तक एनओसी क्लीयर करने।

-नजीमाबाद से अफजलगढ़ तक ग्रीनफील्ड न्यू बाइपास बनाया जाएगा।

-हल्द्वानी से कर्णप्रयाग तक 250 किलोमीटर सड़क आलवेदर बनाई जाएगी।

-2014 से 2021 तक 2100 किलोमीटर सड़क बनायी गई है।

-2022 में 123 किलोमीटर सड़क उन्नयन का काम अवार्ड हो जाएगा।

-2024 तक 2500 किलोमीटर का काम पूरा करके दो लाख करोड़ का काम पूरा करने का लक्ष्य

-टनकपुर से लिपुलेख एक सड़क का निर्माण कार्य एवं इस पर पांच हजार करोड़ खर्च होंगे।

-इसके अलावा उन्होंने कहा कि जल्द ही दिल्ली से देहरादून का सफर दो घंटे, दिल्ली से अमृतसर का सफर चार घंटे, दिल्ली से हरिद्वार का सफर दो घंटे, दिल्ली से कटरा का सफर छह घंटे में पूरा हो सकेगा। 

116 समूहों को वितरित किए 213.50 लाख के चेक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहकारिता विभाग के माध्यम से 166 स्वयं सहायता समूहों को 213.50 लाख रुपए के चेक वितरित किए। धामी ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार प्रत्येक स्तर पर मजबूती के साथ काम कर रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.