Move to Jagran APP

Bachchi Singh Rawat Funeral : पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बचदा पंचतत्व में विलीन, सीएम, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व बंशीधर ने दी श्रद्धांजलि

Bachchi Singh Rawat Funeral सोमवार को विधि-विधान से रानीबाग स्थित चित्रशिलाघाट पर अंतिम संस्कार किया गया। बेटा शशांक रावत ने मुखाग्नि दी। सीएम तीरथ सिंह रावत केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मंत्री बंशीधर भगत समेत तमाम नेताओं ने बचदा को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

By Prashant MishraEdited By: Published: Mon, 19 Apr 2021 09:59 PM (IST)Updated: Mon, 19 Apr 2021 09:59 PM (IST)
Bachchi Singh Rawat Funeral : पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बचदा पंचतत्व में विलीन, सीएम, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व बंशीधर ने दी श्रद्धांजलि
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Bachchi Singh Rawat Funeral : पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत बचदा पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। सोमवार को विधि-विधान से रानीबाग स्थित चित्रशिलाघाट पर अंतिम संस्कार किया गया। बेटा शशांक रावत ने मुखाग्नि दी। सीएम तीरथ सिंह रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत समेत तमाम नेताओं ने बचदा को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

loksabha election banner

बची सिंह रावत का पार्थिव शरीर को उनके करायल जौलासाल स्थित आवास पर ले गए। 18 अप्रैल को उनका निधन हो गया था। 73 वर्षीय बचदा एम्स ऋषिकेश में भर्ती थे। आवास पर स्वजनों ने अंतिम दर्शन किया और श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शव को मुखानी श्याम विहार स्थित भाजपा के कुमाऊं संभाग कार्यालय ले गए। वहां पर सभी वरिष्ठ नेताओं समेत तमाम लोगों ने अंतिम दर्शन किया। उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहां से पार्थिव शरीर को रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट ले गए। बेटा शशांक ने मुखाग्नि दी और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि बचदा का जाना अपूरणीय क्षति हुई है। मेरा उनसे पुराना रिश्ता रहा है। उनके अध्यक्ष रहते हुए मैं महामंत्री रहा। उन्होंने आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) को केंद्रीय दर्जा दिलाने में अहम भूमिका निभाई। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि बचदा आम जन के नेता थे। उनका जाना हम सभी के लिए बड़ी नुकसान है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड के विकास में उनकी अहम भूमिका रही है। कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि आम जन के साथ हमेशा खड़े रहने वाले महान नेता आज हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। इस दौरान विधायक पुष्कर धामी, राजकुमार ठुकराल, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हेमंत द्विवेदी, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, दर्जा राज्य मंत्री अजय राजौर, अनिल कपूर डब्बू, विजय बिष्ट, सुरेश तिवारी, जितेंद्र मेहता, प्रमोद बोरा, चतुर बोरा, चंद्रप्रकाश तिवारी, सचिन साह, संजय दुम्का, भुवन जोशी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.