Move to Jagran APP

हल्‍द्वानी मंडी में लबी भीेषण आग से 20 आढ़तियों का सामान जलकर हो गया स्वाहा

कुमाऊं की प्रमुख हल्द्वानी मंडी में एक टिन शेड शुक्रवार रात आग का शोला बन गया। अग्निकांड में 20 आढ़तियों का बारदाना सब्जियां दस्तावेज नकदी जलकर स्वाहा हो गई।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Sat, 16 Mar 2019 01:43 PM (IST)Updated: Sat, 16 Mar 2019 01:43 PM (IST)
हल्‍द्वानी मंडी में लबी भीेषण आग से  20 आढ़तियों का सामान जलकर हो गया स्वाहा
हल्‍द्वानी मंडी में लबी भीेषण आग से 20 आढ़तियों का सामान जलकर हो गया स्वाहा

हल्द्वानी, जेएनएन : कुमाऊं की प्रमुख हल्द्वानी मंडी में एक टिन शेड शुक्रवार रात आग का शोला बन गया। अग्निकांड में 20 आढ़तियों का बारदाना, सब्जियां, दस्तावेज, नकदी जलकर स्वाहा हो गई। एक कार, कैंटर, स्कूटी व बाइक भी आग की भेंट चढ़ गई। एक पल्लेदार भी आग से झुलस गया है।

loksabha election banner

नवीन मंडी के छोटी टीन शेड में दर्जनों आढ़ती फल-सब्जी बेचने के साथ ही बारदाना रखते हैं। रात करीब दो बजे अचानक आग लग गई। ज्वलनशील वस्तुएं होने से चंद पलों में आग ने विकराल रूप से लिया। अग्निशमन महकमे को मंडी का पिछला गेट बंद होने की वजह से बरेली रोड स्थित गेट से घूमकर पहुंचना पड़ा। करीब चार बजे तक आग पर काबू पाया जा सका।

अग्निकांड में इनका हुआ नुकसान

नाजिम - 12 हजार पेटियां

नंदा बल्लभ बृजवासी - 50 हजार पेटियां, खाते

जीवन फुलारा - मंडी लाइसेंस, एलआइसी बांड, दो काउंटर, कांटा, कुर्सी, 50 क्रेट, दो पल्लेदारों के रिक्शे

पूरन चंद्र - काउंटर, खाते, 22 क्रेट

राकेश भट्ट - दो अलमारी, मेज कुर्सी, खाते, दो कांटे, 130 क्रेट, काउंटर, तखत, चार टायर

बसंत बल्लभ - 237 कट्टे प्याज, दो अलमारी, काउंटर

केशव दत्त पलडिय़ा - खाते, फर्नीचर, 25 हजार रुपये, 50 क्रेट

भोलानाथ केसरवानी - खाते, 300 क्रेट

शिव लाल केसरवानी - कैंटर का अगला हिस्सा, 200 क्रेट, खाते

दशरथ केसरवानी - 80 हजार रुपये की सब्जियां, खाते बाइक, 200 क्रेट

दुर्गा दत्त तिवाड़ी - 1.67 लाख रुपये, खाते, लाइसेंस, 250 क्रेट

दीप चंद्र गुणवंत - कार का अगला हिस्सा, खाते, 30 क्रेट, फर्नीचर

राकेश पंत - 150 क्रेट, 30 कैल्शियम के कट्टे, पल्लेदार के बर्तन

कैलाश केशरवानी - स्कूटी, 60 क्रेट, 400 गत्ते, काउंटर, कुर्सी, अलमारी

मदन सिंह - 500 क्रेट, अलमारी, तखत, बिस्तर

प्रेम बल्लभ पांडे - 40 क्रेट, खाते

लव-कुश - सवा लाख रुपये, 150 क्रेट, 4000 गत्ते, पांच पेटी बीड़ी बंडल, 30 हजार के मसाले, एक बाइक

मो. यामीन - 40 बांस बंडल व औजार

यह भी पढ़ें : आजाद हिंद फौज के सिपाही पदम सिंह कोरंगा ने 101 साल की उम्र में ली आ‍खिरी सांस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.