नैनीताल में आज हटेगा अतिक्रमण, हल्द्वानी में ये कार्यक्रम होंगे खास
नैनीताल के पंत पार्क में आज सोमवार को अतिक्रमण हटाया जाएगा। नगर पालिका की ओर से अतिक्रमणकारियों को पूर्व में हटाया गया था। इसके बावजूद फिर अतिक्रमण हो गया। आज नगर पालिका कर्मचारी पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटाएगी।

नैनीताल में हटेगा अतिक्रमण
हल्द्वानी: नैनीताल के पंत पार्क में आज सोमवार को अतिक्रमण हटाया जाएगा। नगर पालिका की ओर से अतिक्रमणकारियों को पूर्व में हटाया गया था। इसके बावजूद फिर अतिक्रमण हो गया। आज नगर पालिका कर्मचारी पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटाएगी।
सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देंगे लोग
हल्द्वानी: फेसबुक में कई बैंक लोन लेने की पोस्ट अपलोड करने लगे हैं। इसका कई लोगों ने विरोध किया है। उन्होंने इस संबंध में आज सोमवार को दोपहर एक बजे सिटी मजिस्ट्रेट के मार्फत पीएम नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजने को कहा है। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के प्रदेश अध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर ने यह जानकारी दी है।
अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आज दी जाएगी श्रद्धांजलि
हल्द्वानी: राष्ट्रीय मानव अधिकार एंड एंटी करप्शन फोर्स की ओर से आज सोमवार को शाम पांच बजे मंगल पड़ाव बरेली रोड अंबेडकर पार्क में भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। यह जानकारी राष्ट्रीय मानव अधिकार एंड एंटी करप्शन फोर्स के प्रदेश मीडिया प्रभारी लक्ष्मी नारायण ने दी है। इधर, रामनगर अंबेडकर पार्क में अपराह्न 11 बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा।
कांग्रेसी भी देंगे श्रद्धांजलि
हल्द्वानी: भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेसी भी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से स्वराज आश्रम में होगा।
श्रीमद्भागवत आठ से
हल्द्वानी: हरिपुरनायक में श्रीमद्भागवत कथा आठ दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगी। कथा में प्रवचन आचार्य सतीश चंद्र लोहनी देंगे। कथा नियमित दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक होगी। यह जानकारी निर्वतमान ब्लाक प्रमुख भोला दत्त भट्ट ने दी है।
Edited By Skand Shukla