होम आइसोलेशन में हैं तो न हों परेशान, 'डाक्टर्स फार यू' की टीम पहुंचेगी मदद के लिए
डाक्टर्स फार यू की टीम में मेडिकल स्टाफ होगा और घर पर ही कोविड जांच की जाएगी। आक्सीजन बीपी आदि की जांच भी संभव हो सकेगी। कोविड केयर किट उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा मास्क सैनिटाइजर आदि का वितरण भी किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : कोरोना की रोकथाम के लिए 'डाक्टर्स फार यू' टीम आपकी मदद करेगी। पहले चरण में हल्द्वानी में 14 टीमें लगाई गई हैं। इसमें डाक्टर समेत अन्य पैरामेडिकल स्टाफ रहेगा। यह टीम आइसोलेशन में रहने वाले रोगियों की मानीटरिंग करेगी। शुक्रवार को कैंप कार्यालय में डीएम धीराज गब्र्याल ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को फील्ड के लिए रवाना किया।
डीएम ने बताया कि उत्तराखंड का यह पहला जिला है, जहां 'डाक्टर्स फार यूÓ टीम के जरिये अभिनव पहल की गई है। टीम में मेडिकल स्टाफ होगा। घर पर ही कोविड जांच की जाएगी। आक्सीजन, बीपी आदि की जांच भी संभव हो सकेगी। कोविड केयर किट उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा मास्क, सैनिटाइजर आदि का वितरण भी किया जाएगा। जिले में 14 टीमें हैं।
इसमें क्रिप्टो रिलीफ फंड की ओर से 'डाक्टर्स फार यू' के साथ मिलकर यह काम किया जा रहा है। हम इनको पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। वर्चुअल तरीके से उद्घाटन में पालीगान कंपनी के सहसंस्थापक संदीप नैलवाल, डाक्टर्स फार यू के डा. रविकांत ने परियोजना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस दौरान सीडीओ डा. संदीप तिवारी, एसीएमओ डा. रश्मि पंत, डा. रजत, डा. गौरव आदि शामिल रहे।
दुर्गम क्षेत्रों में भी जाएगी टीम
डीएम ने बताया कि यह टीम हल्द्वानी के बाद रामनगर में काम करेगी। इसके अलावा दुर्गम क्षेत्रों में कम स्वास्थ्य सुविधाओं वाले क्षेत्रों में भी इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएगी। दूरस्थ क्षेत्रों के अस्पतालों में कहीं पर स्टाफ और कहीं पर मैनपावर की सुविधा दी जाएगी। इससे मरीजों को काफी हद तक राहत मिलेगी।
Edited By Skand Shukla