Move to Jagran APP

टनकपुर में साइबर ठगों ने धाेखाधड़ी कर दो खातों से उड़ाए 50 हजार रुपए

क्षेत्र में साइबर ठगी के मामले लगातार आ रहे हैं। साइबर ठग ने टनकपुर के एक प्रमुख व्यापारी समेत दो लोगों के खातों से 50 हजार रुपए की नकदी उड़ा ली। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने साइबर सेल चम्पावत को जांच केलिए रिपोर्ट भेज दी है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Mon, 07 Jun 2021 08:52 PM (IST)Updated: Mon, 07 Jun 2021 08:52 PM (IST)
टनकपुर में साइबर ठगों ने धाेखाधड़ी कर दो खातों से उड़ाए 50 हजार रुपए
टनकपुर में साइबर ठगों ने दो खातों से उड़ाए 50 हजार रुपए

टनकपुर, जागरण संवाददाता : क्षेत्र में साइबर ठगी के मामले लगातार आ रहे हैं। साइबर ठग ने टनकपुर के एक प्रमुख व्यापारी समेत दो लोगों के खातों से 50 हजार रुपए की नकदी उड़ा ली। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने साइबर सेल चम्पावत को जांच केलिए रिपोर्ट भेज दी है।

loksabha election banner

सोमवार को टनकपुर मेन मार्केट स्थित मैसर्स मगन बिहारी एंड संस के स्वामी संजय अग्रवाल द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि उनके मोबाइल नंबर में 97074 68872 से किसी की कॉल आई और उसने उसे 61200 रुपए का सामान देने की मांग करते हुए अकाउंट नंबर मांगा और कहा कि धनराशि आपके अकाउंट नंबर में जल्द ही आ जाएगी। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि इस दौरान पीटीएम के माध्यम से एसबीआई के अकाउंट से उनके खाते से पहले 25 हजार रुपए व उसके बाद 15 हजार रुपए की धनराशि कट गई।

इधर एक अन्य घटना में साइबर ठगों ने वाहन चलाकर अपना कारोबार कर रहे टनकपुर नगर के वार्ड नंबर पांच निवासी रमेश रौतेला के खाते से भी 10 हजार रुपये उड़ा लिए। मामले में उनके भतीजे पवन शर्मा पुत्र स्वर्गीय दयाशंकर द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है। जिसमें कहा गया कि उनके चाचा रमेश रौतेला के नंबर पर एक अनजान व्यक्ति ने 80 9929 3804 से कॉल किया। जिसमें कहा कि वह चाचा के बचपन का मित्र मनोज बोल रहा है, जो उनके खाते में 20 हजार रुपए भेज रहा है। जिसके लिए उसे उनका अकाउंट नंबर चाहिए।

कहा कि अकाउंट नंबर देते ही रमेश रौतेला के खाते से पहले दो रुपये उसके बाद 9999 रुपये उड़ा लिए। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि इस मामले में साइबर सेल चम्पावत को रिपोर्ट भेज दी गई है। इधर इससे पूर्व भी आमबाग गांव के फौजी रविंद्र सिंह के खाते से 67000 रुपये, विष्णु पुरी कॉलोनी के रोडवेज परिचालक शेर सिंह बिष्ट के खाते से 95 हजार रुपए और परिचालक अमित कपूर के खाते से पांच हजार रुपए भी साइबर ठगों ने उड़ा लिए थे। इन सभी मामलों में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.