Move to Jagran APP

Cyber Crime In Kumaon : नैनीताल में दो तो ऊधमसिंह नगर में तीन गुना बढ़ा साइबर अपराध

Cyber Crime In Kumaon आनलाइन खरीदारी ने लोगों को जितना फायदा पहुंचाया है उतनी ही मुश्किलें पैदा कर दी हैं। बात नैनीताल की करें तो यहां पिछले साल के मुकाबले साइबर अपराध के मामले दोगुना और ऊधमसिंह नगर में तीन गुना तक बढ़ गए हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Fri, 19 Nov 2021 07:25 AM (IST)Updated: Fri, 19 Nov 2021 07:27 AM (IST)
Cyber Crime In Kumaon : नैनीताल में दो तो ऊधमसिंह नगर में तीन गुना बढ़ा साइबर अपराध
Cyber Crime In Kumaon : नैनीताल में दो तो ऊधमसिंह नगर में तीन गुना बढ़ा साइबर अपराध

दीप चंद्र बेलवाल, हल्द्वानी : Cyber Crime In Kumaon :डिजिटाइजेशन के दौर में साइबर ठगी से बचना बड़ी चुनौती है। आनलाइन खरीदारी ने लोगों को जितना फायदा पहुंचाया है, उतनी ही मुश्किलें पैदा कर दी हैं। बात नैनीताल की करें तो यहां पिछले साल के मुकाबले साइबर अपराध के मामले दोगुना और ऊधमसिंह नगर में तीन गुना तक बढ़ गए हैं।

loksabha election banner

जिस साइबर अपराध की बात हो रही है वह कुमाऊं के सभी साइबर सेल में दर्ज है। इसके अलावा भी सैंकड़ों ऐसे लोग हैं, जो अपनी शिकायत पुलिस या साइबर सेल तक नहीं कर पाते। इनमें आपत्तिजनक वीडियो कालिंग का शिकार हुए लोग सबसे अधिक हैं। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठग कई लोगों को लाखों रुपये की चपत लगा चुके हैं। हल्द्वानी का एक रिटायर्ड पुलिस कर्मी भी इससे अछूता नहीं है। डीआइजी कैंप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में अब तक कुमाऊं के साइबर सेलों में 256 शिकायतें दर्ज हुई हैं। वर्ष 2019 में यह आंकड़ा 125 व 2020 में 144 था।

ऊधमसिंह नगर में 33 लाख की हुई रिकवरी

साइबर ठगी की शिकायत मिलने के बाद टीम अकाउंट को होल्ड कर देती है। बैंक से सामंजस्य बनाकर यह काम किया जाता है। बैंकों के माध्यम से ही दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हुई रकम वापस अकाउंट में लौटाई जाती है। ऊधमसिंह नगर साइबर सेल के अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष लोगों से करीब 60 लाख की ठगी हुई है। जिसमें 33 लाख रुपये की रिकवरी हो गई है।

तीन साल में दर्ज हुए मामले

वर्ष               नैनीताल अल्मोड़ा   पिथौरागढ़ बागेश्वर चंपावत   यूएसनगर

2019            9          4             4             7         2          99

2020            17        6             3             4         11        103

2021 28 8 9 6 11 194

साइबर सुरक्षा के ये हैं टिप्स

  • किसी अंजान के बहकावे में आकर एनी डेस्क, क्वीक स्पोर्ट, टीम वीवर व रिमोर्ट एसिस एप डाउनलोड न करें।
  • किसी अजनबी या किसी ऐसे व्यक्ति से प्राप्त संदेश का जवाब न दें, जिसे आप नहीं जानते हैं।
  • कस्टमर केयर से बातकर काल करने वाले व्यक्ति की बातों में न आएं और न ही उसे अपने वालेट, बैक संबंधी जानकारी साझा करें ।
  • केवाइसी अपडेट, मोबाइल नंबर बंद होने संबंधी मैसेज, फोन आने पर अपनी व्यक्तिगत, बैंक संबंधी जानकारी शेयर न करें।
  • किसी भी अंजान व्यक्ति, महिला से फेसबुक या किसी भी सोशल साइट पर दोस्ती का प्रस्ताव स्वीकार न करें ।

ठगी होने पर यहां करें काल

यदि आप साबर ठगी का शिकार हुए हैं तो 0135-2655900, 05944-297762, 255260 पर कॉल करें। साइबर प्रभारी कुमाऊं ललित जोशी ने बताया कि साइबर ठगी से जागरूकता ही बचाव है। अंजान लोगों से सतर्क रहें और अपनी कोई भी गोपनीय जानकारी साझा न करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.