Move to Jagran APP

Nainital Coronavirus News Update : ऊधमसिंहगनर में दो नए कोराेना पॉजिटिव मिले, कुमाऊं में 69 हुई संक्रमितों की संख्या

कुमाऊं मंडल में प्रवासियों के आने से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। गुरुवार को कोरोना के दस नए संक्रमित मिले।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Fri, 22 May 2020 07:44 AM (IST)Updated: Fri, 22 May 2020 08:41 PM (IST)
Nainital Coronavirus News Update : ऊधमसिंहगनर में दो नए कोराेना पॉजिटिव मिले, कुमाऊं में 69 हुई संक्रमितों की संख्या
Nainital Coronavirus News Update : ऊधमसिंहगनर में दो नए कोराेना पॉजिटिव मिले, कुमाऊं में 69 हुई संक्रमितों की संख्या

नैनीताल, जेएनएन : Live Nainital Coronavirus News Update ऊधम सिंह नगर में काेरोना पॉजिटिव के दो और केस मिलने से प्रशासन की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली से आएजसपुर तहसील के ग्राम सरवरखेड़ा निवासी एक युवक व महाराष्ट्र से आए महुआडाबरा निवासी एक व्यक्ति में काेरोना पॉजिटिव मिला है। इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में अब तक छह, नैनीताल में 28, उधमसिंहनगर में 29 और अल्मोड़ा में चार संक्रमित मिल चुक हैं। वहीं कुमाऊं मंडल में कुल संक्रमितों की संख्या 69 हो गई है। मंडल के दो जिले पिथौरागढ़ और चंपावत अब तक कोरोना से मुक्त हैं। कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ने से लोगों में दहशत का महौल है।

loksabha election banner

बागेश्वर में चार लोग और कोरोना पाजिटिव

बागेश्वर जिले में मिले चारों कोरोना पाजिटिव दिल्ली, गाजियाबाद से कुछ दिन पहले यहां पर आए हुए थे। यह लोग निजी कंपनी में कार्य करते थे। दो लोग होम क्वारंटाइन में थे। जबकि दो लो संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहे थे। होम क्वारंटाइन में रह रहे दो लोगों को दिक्कत होने पर आइसोलेशन में भर्ती कराया गया। दोनों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। वहीं संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहे दो लोगों में से एक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया हैं। वहीं दूसरा व्यक्ति संस्थागत क्वारंटाइन में ही हैं। चारों लोगों के सैंपल पाजिटिव आए है। अब इन सभी लोगों में कोरोना पाजिटिवों आने के बाद इनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। चिकित्सकों की आम राय के बाद इन्हें हायर सेंटर ले जाने या यहीं रखने पर निर्णय लिया जाएगा। पिछले दो दिनों में जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हो गई हैं। पहले मिले दो मरीजों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है। 

जसपुर के दो संक्रमित के साथ मुंबई से आया था युवक

ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में एलडी भट्ट अस्पताल के आसुलेशन वार्ड के भर्ती संक्रमित की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है। जसपुर बार्डर के पास अफजलगढ़ तक ये संक्रमित पांच अन्य लोगों के साथ आया था जिसमें से दो युवक जसपुर में पहले ही संक्रमित पाए जा चुके हैं। कोविड के नोडल डॉक्टर अमरजीत सिंह का कहना है कि 17 मई को यह लोग किसी गाड़ी से जयपुर के अफ़ज़लगढ़ तक पहुँचे थे। पैदल आ रहे इन लोगों को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। इसमें जसपुर के दो युवक थे जिन्हें वहीं केवीएम क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया। इनमें अन्य तीन को एक प्राइवेट वाहन से काशीपुर भेज दिया गया जहाँ इन्हें आइआइएम क्वारंटाइन भेज दिया गया था। 18 को इन तीन युवकों को एलडी भट्ट अस्पताल में शिफ्ट किया गया। 19 को तीनों संदिग्ध लोगों का कोविड टेस्ट हल्द्वानी भेजा गया। इसी बीच जसपुर में इनके दो साथी जो मुंबई से इनके साथ आए थे कोरोना टेस्ट में बुधवार को पॉजिटिव पाए गए। संक्रमित युवक को हल्द्वानी भेज दिया गया। निगेटिव मिले दो अन्य युवकों का टेस्ट फिर से भेजा जाएगा।

बुखार बेटी को आया और खुद निकला कोरोना पॉजिटिव  

अल्मोड़ा जिले में एक और प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ताड़ीखेत ब्लॉक के रिची बिल्लेख गांव का यह प्रवासी अपनी बेटी के साथ नागरिक चिकित्सालय में आइसोलेट किया गया था। दो वर्षीय पुत्री की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एहतियातन प्रवासी की पत्नी व दूसरी बेटी को संस्थागत क्वारंटान कर स्वैब जांच के लिए भेजे जाने की तैयारी की जा रही। संक्रमित युवक ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी करता था। पॉजिटिव मिला 33 वर्षीय प्रवासी 10 मई को गुरुग्राम से रोडवेज बस से पत्नी, दो व तीन वर्ष की दो बेटियों के साथ आया था। 11 को वह होटल मैनेजमेंट संस्थान स्थित अस्थायी चिकित्सालय में पहुंचे। यहां थर्मल स्क्रीनिंग में तापमान सामान्य पाया गया। होम क्वारंटाइन पर रहने के निर्देश दे घर भेज दिया। 19 मई को उसकी एक बेटी को बुखार की शिकायत पर उसका पिता नागरिक चिकित्सालय में लाया। जहां पिता पुत्री को तत्काल आइसोलेट कर 20 मई को दोनों के स्वैब नमूने जांच के लिए एसटीएच हल्द्वानी भेजे गए। 

कृष्णा अस्पताल के दो डॉक्टर समेत आठ कर्मचारी क्वारंटाइन, संक्रमित महिला आई थी इलाज कराने 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.