Move to Jagran APP

cabinet meeting सीएम त्रिवेन्‍द्र रावत ने हर जिले के लिए खोला पिटारा, अल्‍मोड़ा को कई सौगात

त्रिवेंद्र मंत्रीमंडल की बैठक में जनपद के लिए कई अहम घोषणाएं की गईं। कैबिनेट बैठक में ही कई घोषणाओं के शासनादेश भी किए गए। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार का पूरा फोकस पेयजल पर है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Thu, 24 Oct 2019 11:38 AM (IST)Updated: Thu, 24 Oct 2019 11:38 AM (IST)
cabinet meeting सीएम त्रिवेन्‍द्र रावत ने हर जिले के लिए खोला पिटारा, अल्‍मोड़ा को कई सौगात
cabinet meeting सीएम त्रिवेन्‍द्र रावत ने हर जिले के लिए खोला पिटारा, अल्‍मोड़ा को कई सौगात

अल्मोड़ा, जेएनएन : त्रिवेंद्र मंत्रीमंडल की बैठक में जनपद के लिए कई अहम घोषणाएं की गईं। कैबिनेट बैठक में ही कई घोषणाओं के शासनादेश भी किए गए। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार का पूरा फोकस पेयजल पर है। इसीलिए फेज-वन के सुदृढ़ीकरण के साथ कटारमल पंपिंग योजना का निर्माण किया जाएगा। वहीं, अल्मोड़ा नगर की सबसे ज्वलंत सीवरेज के लिए जोन-थ्री योजना के साथ ही जागेश्वर धाम में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को भी हरी झंडी दे दी गई।

loksabha election banner

कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने अल्मोड़ा जनपद को कई सौगात दी। उन्होंने बाजार के सुंदरीकरण, होटल मैनेजमेंट संस्थान के आधुनिकीकरण, सिमतोला इको पार्क में टूरिज्म को बढ़ावा, ड्योलीडाना में बैडमिंटन हॉल बनाने की घोषणा की। स्पोर्ट्स स्टेडियम को सुविधा संपन्न बनाया जाएगा। जिले के सौ विद्यालयों में ई-लर्निंग को एक लाख रुपया प्रति विद्यालय देने का भी ऐलान किया। वहीं कर्णप्रयाग (शिमली) ग्वालदम, बागेश्वर, चौकोड़ी, थल, मुनस्यारी, जौलजीबी मार्ग, बागेश्वर, गिरीछीना, सोमेश्वर, द्वाराहाट, विभांडेश्वर, ईड़ा, रानीखेत रोड के साथ ही अल्मोड़ा सेराघाट एनएच का सुदृढ़ीकरण कराया जाएगा। सीएम ने कहा, भूमि उपलब्धता पर सत्यों गांव व आसपास लमगड़ा ब्लाक में 33/11 केवीए उपसंस्थान स्थापित किया जाएगा। रानीखेत तहसील में राजस्व विभाग के क्षतिग्रस्त आवासों का नव निर्माण व कॉन्फेंस हॉल ताड़ीखेत में मिनी स्टेडियम व गांधी कुटीर का जीर्णोद्धार व सभागार बनाया जाएगा। नगर पालिका चिलियानौला कार्यालय, शीतलाखेत व लमगड़ा महाविद्यालय व सीएचसी लमगड़ा में भवन निर्माण, कसार देवी में अध्यात्मिक जोन, 200 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की घोषणा भी की।

बागेश्वर जिले को मिली ये सौगात

  • बागेश्वर में सरयू नदी के दाएं पाश्व पर नगर क्षेत्र की सुरक्षा हेतु सुरक्षात्मक कार्य व घाटों के नव निर्माण व सौंदर्यीकरण किया जाएगा
  • पालिका क्षेत्र स्थित अग्निकुंड में सरयू नदी के दाएं पार्षव पर हनुमान मंदिर के समीप घाट निर्माण कार्य
  • कौसानी ग्राम समूह पंपिंग योजना का निर्माण
  • शामा ग्राम समूह पुनर्गठन पेयजल योजना का निर्माण
  • विकासखंड बागेश्वर बिलोना लिफ्ट सिंचाई योजना का निर्माण
  • कपकोट कालपैरकापड़ी लिफ्ट सिंचाई योजना का निर्माण
  • विकासखंड गरुड़ लिफ्ट सिंचाई योजना का निर्माण

चंपावत जिले के लिए भी घोषणाएं

  • चंपावत विधानसभा क्षेत्र के तहत सिमाल्टा कांटा मोटर मार्ग का पुन: निर्माण व सुधारीकरण लंबाई 0.800 किमी का कार्य
  • लधिया नदी पर फूरक्या झाला के पास पैदल झूला पुल अनुमानित लंबाई 200 मीटर का निर्माण
  • टनकपुर पूर्णागिरी मोटर मार्ग के किरोड़ा नाले के मोटर पुल लंबाई 550.00 मीटर का निर्माण
  • लोहाघाट के भिंगराडा में आईटीआई भवन का निर्माण
  • लोहाघाट के विकासखंड पाटी में नाबार्ड मद में लधिया घाटी के बाएं पाश्व पर स्थित रीठा साहिब की सुरक्षा हेतु बाड़ योजना का कार्य
  • गंडक नदी के संरक्षण व संवर्धन का कार्य
  • लोहाघाट के बाराकोट ग्राम समूह पंपिंग योजना का निर्माण
  • लोहाघाट के अंतर्गत ग्राम समूह योजना का निर्माण
  • श्री मां पूर्णागिरि धाम (गुरुत्व) पेयजल योजना का निर्माण कार्य
  • तामली नलकूप पेयजल योजना का निर्माण
  • नरसिंहडांडा पेयजल योजना का निर्माण
  • लोहाघाट के अंतर्गत मडलक कस्बे में राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय का निर्माण
  • विकासखंड पाटी में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,चौड़ामेहता व विकासखंड पाटी के अंतर्गत राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय,रेगडू में टेलीमेडिसन की स्वीकृति
  • लोहाघाट के अंतर्गत राजीव गांधी नवोदय विद्यालय लोहाघाट में पेयजल योजना व्यवस्था व सौन्दर्यीकर का कार्य
  • टनकपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सौंदर्यीकरण व लघु मरम्मत का कार्य
  • आधुनिक हाईटेक मार्केटिंग सेंटर का निर्माण
  • लोहाघाट के अंतर्गत देवीधुरा मेला क्षेत्र में पर्यटकों की हेतु व्यू पांईट, परिक्रमा पथ, बायोटेक्निकल गार्डन पार्क का निर्माण
  • दूधपोखरा से छिडापानी कान्तेश्वर तक एलसीवी मार्ग अनुमानित लंबाई 5.00 की विशेष मरम्मत का कार्य
  • कोतवाली चबूतरा, बालेश्वर मंदिर, गोलजू, कांतेश्वर,चंपावत टी स्टेट,घटचू मंदिर,हिडंबा मंदिर, गोल्फ कोर्स, मानेश्वर में वन मार्ग अनुमानित लंबाई 5.00 किमी का मरम्मत कार्य

नैनीताल जिले को ये दिया

  • संयुक्त चिकित्सालय पदमपुरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व ओखलकांडा,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालधनचौड़ व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ में एक-एक एक्स रे मशीन  का क्रय किया जाएगा
  • जीआइसी हल्द्वानी में पुस्तकालय की स्थापना
  • नैनीताल में राष्ट्रीय राच्य मार्ग 87(109)काठगोदाम से रानीबाग प्रभाग हेतु बाईपास का निर्माण
  • भीमताल शहर हेतु दो मंजिला कार पार्किंग का निर्माण
  • नैनीताल विधानसभा क्षेत्र हल्द्वानी के अंतर्गत वाकवेमॉल के पास पुलिया को ऊंचा करने का कार्य व केनरा बैंक के क्रॉस ड्रेनेज कार्य
  • कोश्या कुटोली तहसील के अंतर्गत मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण की योजना
  • शिप्रा नदी के पुनरुद्धार की कार्ययोजना तैयार की जाएगी
  • गांधीग्राम ताकुला का गांधी स्टडी सेंटर व आर्काइव के रूप में विकास
  • भवाली का क्राफ्ट टूरिज्म सेंटर के रूप में विकास
  • हल्द्वानी नगर के नरीमन चौराहा, हाइडिल तिराहा, डिग्री कॉलेज तिराहा, नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक तिराहा, ओके होटल चौराहा, आईटीआई तिराहा,सिटी एवं सिंधी चौराहा, टीपी नगर तिराहा, अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा, पीलीकोठी तिराहा, लालडाट तिराहा, सेंट्रल अस्पताल तक कुसुमखेड़ा तिराहा में ट्रैफिक लाइट लगाने का कार्य किया जाएगा
  • हिलांस जैविक उत्पादन संग्रहण केंद्र कोटाबाग की स्थापना
  • बादरकोट  में मसाला ग्रोथ सेंटर की स्थापना
  • इको फ्रेंडली बैग निर्माण ग्रोथ सेंटर हल्द्वानी का निर्माण
  • भीमताल नगर क्षेत्र में सार्वजनिक पार्क, पार्किंग व पथ प्रकाश व्यवस्था
  • राजकीय उद्यान भीमताल में किसान सेवा केंद्र व कीवी प्रदर्शन प्रखंड की स्थापना
  • अखरोट के ग्राफ्टर पौधे उत्पादन की कार्ययोजना बनाई जाएगी
  • विकासखंड हल्द्वानी के ग्राम हल्दी पोखरा नायक,बजुनिया हल्दू,तारानवाड़, नवाडखेड़ा में 4 नलकूप निर्माण योजना
  • रामनगर के ग्राम सांवलदे पश्चिम, हिम्मतपुर ब्लाक विकासखंड कोटाबाग के मोहनपुर बजवाल में 3 नलकूप निर्माण
  • पेयजल हेतु सिंचाई विभाग के हस्तांतरित 15 नलकूपों में सर्वो वोन्टेज स्टेबलाइजर कंट्रोल पैनल प्लांट का कार्य
  • बेस चिकित्सालय,महिला चिकित्सालय,राजकीय मेडिकल कॉलेज व विकास भवन में वर्षा जल संग्रहण( रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य)
  • रामपुर रोड सुशिलि तिवारी हॉस्पिटल चौराहे से आईटीआई नीम के पेड़ (रौला गधेरे तक )पुरानी एसी व पीवीसी पाईप लाईन के स्थान पर नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य
  • हल्द्वानी काठगोदाम स्थित गोला  बैराज के बाय व दाए पाश्व पर स्थित मनोरंजन पार्को के सौंदर्यीकरण की योजना
  • नाबार्ड मत के तहत नैनीताल के ओखलकांडा के खनस्यू ग्राम में गोला नदी से आवासीय भवनों व कृषि भूमि को हो रहे कटाव से बचाव के लिए बाढ़ नियंत्रण कार्य
  • भीमताल, सातताल,नौकुचिया ताल,कमलताल तथा नलदमयंती ताल के सौंदर्यीकरण की कार्य योजना

ऊधमसिंह नगर के लिए ये घोषणाएं

  • सितारगंज तहसील का निर्माण
  • किच्छा तहसील का निर्माण
  • फार्म हाउस पर्यटन को विकसित करने की कार्य योजना
  • काशीपुर शहर के अंदर से जा रही क्षयविकसित लक्ष्मीपुर माइनर (गंदा नाला)लंबाई 3.025 किमी को तोड़कर नवनिर्माण
  • काशीपुर में बड़े रूप से हुए पर्वतीय पलायन से बड़ी आबादी के क्षेत्रीय जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु नाले और नालियों का निराकरण
  • काशीपुर रामनगर रोड से काशीपुर रुद्रपुर मार्ग को क्रॉस कर रही द्रोणासागर नहर जिसका पूर्व में लगभग 3 / 4 भाग हूयम पाइप डालते हुए पक्की सड़क के रूप में निर्माण कराया जा चुका है को काशीपुर रामनगर रोड से  काशीपुर रुद्रपुर मार्ग बाईपास के रूप में सुसच्जित किया जाएगा
  • काशीपुर में आधुनिक शौचालय का निर्माण
  • काशीपुर में पार्किंग का निर्माण काशीपुर में पार्क का सुंदरीकरण

आवासीय विवि की मंजूरी से चार जिलों के 50 हजार विद्यार्थियों को मिल सकेगी बेहतर शिक्षा

कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों के चार जिलों के महाविद्यालयों के लिए नया विश्वविद्यालय जल्द अस्तित्व में आ जाएगा। कुमाऊं विश्वविद्यालय के सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा को आवासीय विवि अल्मोड़ा में मर्ज करने की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इससे अल्मोड़ा के अलावा बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चम्पावत के 50 हजार विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। अल्मोड़ा में विश्वविद्यालय बनने से भले ही कुमाऊं विश्वविद्यालय को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है, लेकिन इस क्षेत्र के हजारों विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। छोटे-छोटे कार्यों को लेकर नैनीताल की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इसके अलावा बुद्धिजीवियों का कहना है कि पहाड़ में ही विश्वविद्यालय अस्तित्व में आ जाने से नए पाठयक्रम संचालित होंगे। यहां के विद्यार्थियों को बेहतर उच्च शिक्षा के लिए हल्द्वानी, देहरादून से लेकर दूसरे राज्यों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। परीक्षा संबंधी दिक्कतें कम होंगी। उम्मीद जताई जा रही है इससे शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी और पहाड़ से संबंधित विषयों पर शोध भी बढ़ेंगे। सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक का कहना है कि इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट में लाएंगे। इसके बाद बजट, मानव संसाधन से लेकर अन्य जरूरतें पूरी की जाएंगी।

यह भी पढ़ें : प्रदेश सरकार के मंत्री अब खुद करेंगे अपने आयकर का भुगतान

यह भी पढ़ें : जलनीति को मंजूरी मिलने से छोटी नदियों और स्रोतों को मिलेगा नया जीवन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.