Kumaon Weather Update : फरवरी के साथ फिर लौटेगी ठंड, पश्चिमी विक्षोभ आने से बारिश व हिमपात के आसार
मौसम विभाग ने आगे फिर मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। फरवरी पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कुमाऊं में बारिश व हिमपात की संभावना बन रही है।ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने से ठंड का एक और दौर झेलना पड़ सकता है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : जनवरी बीतने में तीन दिन बचे हैं। लोग ठंड से बचाव की उम्मीद लगाए हैं, लेकिन मौसम विभाग ने आगे फिर मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। फरवरी पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कुमाऊं में बारिश व हिमपात की संभावना बन रही है। मौसम की आनलाइन निगरानी करने वाली वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक, चार व पांच फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ मजबूत रहने पर कुमाऊं के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना रहेगी। ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने से ठंड का एक और दौर झेलना पड़ सकता है।
कुमाऊं के प्रमुख स्थानों का तापमान
स्थान अधिकतम न्यूनतम
हल्द्वानी 14.1 7.1
मुक्तेश्वर 9.9 -2.7
नैनीताल 7.7 1.6
पंतनगर 14.2 6.5
बागेश्वर 20.6 2.6
अल्मोड़ा 19.7 0.1
पिथौरागढ़ 16.6 0.8
चम्पावत 14.1 -1.7
घाम तापना है तो बागेश्वर व अल्मोड़ा आइये
तराई-भाबर में कोहरे की वजह से दिन में भी अच्छी खासी ठंड पड़ रही है। दूसरी ओर पर्वतीय इलाकों में अच्छी धूल खिल रही है। जाड़े से बचने के लिए दिन में धाम तापने के लिए बागेश्वर का मौसम सबसे बढिय़ा है। यहां दिन में तापमान 20 डिग्री के ऊपर पहुंच रहा है। अल्मोड़ा में भी तापमान 20 डिग्री के करीब है। अल्मोड़ा में रातें जरूर सर्द हैं। कुमाऊं के चार जिलों में न्यूनतम तापमान एक डिग्री से नीचे व एक में दो डिग्री से नीचे पहुंच रहा है।
तराई में कोहरे से राहत की संभावना नहीं
मौसम विभाग ने दो फरवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। हालांकि मैदानी इलाकों विशेषकर ऊधम सिंह नगर जिले में कोहरे का असर अगले दो दिन बना रह सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में धूप खिली रहने से दिन में मौसम ठंड से राहत देने वाला रहेगा। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि तीन फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखने लगेगा।
Edited By Prashant Mishra