Move to Jagran APP

नैनीताल सीट पर जीत के लिए भाजपा ने बनाया चक्रव्यूह, 3600 पन्ना प्रमुखों का सौंपी जिम्‍मेदारी

नैनीताल आरक्षित सीट पर 2017 की जीत को बरकरार रखने के लिए भाजपा ने खास रणनीति तैयार की है। खासकर विपक्षी कांग्रेस से संभावित प्रत्याशी व निर्वतमान विधायक संजीव आर्य की घेराबंदी के लिए कैडर आधारित कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से जिम्मेदारी दी गई है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Wed, 12 Jan 2022 10:06 AM (IST)Updated: Wed, 12 Jan 2022 10:06 AM (IST)
नैनीताल सीट पर जीत के लिए भाजपा ने बनाया चक्रव्यूह, 3600 पन्ना प्रमुखों का सौंपी जिम्‍मेदारी
नैनीताल सीट पर जीत के लिए भाजपा ने सजाया चक्रव्यूह, 3600 पन्ना प्रमुखों का सौंपी जिम्‍मेदारी

जागरण संवाददाता, नैनीताल : नैनीताल आरक्षित सीट पर 2017 की जीत को बरकरार रखने के लिए भाजपा ने खास रणनीति तैयार की है। खासकर विपक्षी कांग्रेस से संभावित प्रत्याशी व निर्वतमान विधायक संजीव आर्य की घेराबंदी के लिए कैडर आधारित कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से जिम्मेदारी दी गई है। विपक्षी दलों को पार्टी के 3600 पन्ना प्रमुखों के चक्रव्यूह को तोडऩा होगा, तभी वह बाजी मार सकते हैं। हर 30 मतदाताओं पर एक पन्ना प्रमुख के साथ पांच कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। संघ और अनुषांगिक संगठनों के माध्यम से भी माहौल बनाया जाएगा।

loksabha election banner

नैनीताल विधानसभा सीट पर मतदाता करीब एक लाख नौ हजार हैं। पार्टी ने संगठन केढांचे के अनुसार चुनाव रणनीति का खाका खींचा है। साथ ही बूथ प्रबंधन को अंतिम रूप दिया गया है। विधानसभा क्षेत्र में कुल 164 बूथों में से नैनीताल नगर मंडल के अंतर्गत 42 बूथ में 33696 मतदाता हैं। जबकि भीमताल क्षेत्र के 16 बूथों में 7525 तथा कोटाबाग ब्लॉक के 12 बूथों के 6551 मतदाता हैं। नैनीताल नगर भीमताल व कोटाबाग के 70 बूथों में 47775 मतदाता हैं। जबकि भवाली नगर में 5458 तथा भवाली ग्रामीण समेत कुल 20 बूथों पर 15317 मतदाता हैं।

नैनीताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाजपा बेतालघाट मंडल में बेतालघाट के 28 बूथ में 17042 जबकि कोटाबाग के पांच बूथों पर 2500 मतदाता हैं। गरमपानी मंडल के अंतर्गत बेतालघाट ब्लॉक की एक न्याय पंचायत व रामगढ़ ब्लॉक की एक पूरी व एक आधी न्याय पंचायत के 43 बूथों में 25067 मतदाता हैं। नैनीताल विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित मतदाता करीब 30 हजार जबकि अल्पसंख्यक मतदाता 5407 हैं। पार्टी की रणनीति है कि अल्पसंख्यक व अनुसूचित मतदाताओं का बंटवारा किया जाए। पार्टी के विधानसभा प्रभारी देवेंद्र ढैला कहते हैं पूरे विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत किया है। बूथ स्तर पर प्रबंधन किया गया है। दावा किया कि इस सीट को पिछली बार से बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.