Move to Jagran APP

रामनगर में नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ी बाइक, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

रामनगर में नेशनल हाईवे पर बाइक सवार तीन युवक टैक्टर- ट्राली से भिड़ गए। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका क निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Fri, 19 Nov 2021 09:12 AM (IST)Updated: Fri, 19 Nov 2021 09:12 AM (IST)
रामनगर में नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ी बाइक, दो की मौत, एक की हालत गंभीर
रामनगर में नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ी बाइक, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

संवाद सूत्र, रामनगर : रामनगर में नेशनल हाईवे पर बाइक सवार तीन युवक टैक्टर- ट्राली से भिड़ गए। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका क निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवा दिया। जबकि घायल का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

loksabha election banner

नेशनल हाईवे 309 पर हल्दुआ के समीप बाइक सवार तीन युवक काशीपुर से रामनगर की ओर आ रहे थे। पुलिस के मुताबिक युवकों की बाइक सामने चल रही टैक्टर ट्राली में पीछे से भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पीरूमदारा पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल युवक मोहल्ला गुलरघट्टी निवासी सुलेमान उर्फ कालू को पीरूमदारा के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

मृतकों की शिनाख्त मोहल्ला गुलरघट्टी निवासी मुरसद उर्फ पप्पू 24 पुत्र अमीर व ग्राम तेलीपुरा निवासी नसरूद्दीन 24 पुत्र अकबर अली के रूप में हुई। सूचना पर मुरसद के पिता व अन्य स्वजन भी चिकित्सालय पहुंच गए। बेटे के शव को देखकर स्वजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली के एसएसआई मुनव्वर हुसैन ने बताया कि टै्रक्टर - ट्राली के पीछे से बाइक भिडऩे की बात कही जा रही है। पीरूमदारा चौकी इंचार्ज भगवान सिंह महर ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम शुक्रवार को होगा।

घर का इकलौता चिराग था मुरसद

बाइक सवार तीनों युवक दोस्त बताए जा रहे हैं। मृतक मुरसद अपने पिता के बुढ़ापे की लाठी था। चिकित्सालय में सामने पड़े बेटे के शव को पिता अमीर जान टकटकी लगाए देखते रहे। पिता ने बताया कि उनका बेटा पांच बजे तक घर में ही था। कुछ देर बाद वह घर से बिना बताए चला गया था। उन्होंने सोचा अभी आ जाएगा। लेकिन उसकी मौत की खबर आई। मुरसद अपने घर का इकलौता चिराग था। उसकी दो बहन है। मुरसद मेहनत मजदूरी करता था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.