Move to Jagran APP

NH 74 scam एनएच 74 मुआवजा घोटाले में 14 फरार किसानों के खिलाफ कुर्की नोटिस जारी

बाजपुर-सितारगंज हाईवे (एनएच-74) मुआवजा घोटाला मामले में फरार आरोपित 14 किसानों की गिरफ्तारी को लेकर एसआइटी सक्रिय हो गई हैै।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Sun, 11 Aug 2019 11:31 AM (IST)Updated: Mon, 12 Aug 2019 10:03 AM (IST)
NH 74 scam एनएच 74 मुआवजा घोटाले में 14 फरार किसानों के खिलाफ कुर्की नोटिस जारी
NH 74 scam एनएच 74 मुआवजा घोटाले में 14 फरार किसानों के खिलाफ कुर्की नोटिस जारी

नैनीताल, जेएनएन : बाजपुर-सितारगंज हाईवे (एनएच-74) मुआवजा घोटाला मामले में फरार आरोपित 14 किसानों की गिरफ्तारी को लेकर एसआइटी सक्रिय हो गई हैै। एसआइटी को अंदेशा है कि फरार आरोपित अपनी चल अचल संपत्ति खुर्दबुर्द करने की फिराक में हैं। एसआइटी ने इसी आधार पर एंटी करप्शन कोर्ट नैनीताल में प्रार्थना पत्र देकर कुर्की का नोटिस जारी करने की मांग की है। 

loksabha election banner

दरअसल एसआइटी जिला जज एवं विशेष न्यायाधीश राजीव खुल्बे की कोर्ट में छह आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है। एसआइटी के अनुसार इन आरोपितों द्वारा बेक डेट में जमीन की 143 (कृषि भूमि का अकृषि घोषित कराना) की कार्रवाई कर मुआवजा ले लिया। इसमें नन्हे पुत्र फकीरा निवासी मड़इया, थाना केलाखेड़ा पर 89 लाख, बलदेव सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी चीकाघाट सितारगंज पर 1.30 करोड़, बरिंदर सिंह पुत्र दलजीत सिंह ग्राम गिन्नीखेड़ा काशीपुर पर 34 करोड़, जगदीश अरोड़ा पुत्र निहाल चंद्र वार्ड नंबर एक जसपुर खुर्द काशीपुर पर दस करोड़, बिचौलिया मो. असरफ पुत्र मो अनीस निवासी मोहल्ला थाना साबिक काशीपुर व दिनेश कुमार पुत्र प्रताप सिंह टांंडा बाजपुर पर छह-छह लाख मुआवजा लेने का आरोप है। 

डीजीसी फौजदारी सुशील कुमार शर्मा के अनुसार घोटाले में आरोपित नन्हे, बलदेव व बरिंदर की हाई कोर्ट से जमानत मंजूर हो चुकी है। जबकि जगदीश व दिनेश के खिलाफ समन जारी कर गिरफ्तारी की कार्रवाई होनी है। इसके अलावादस करोड़ मुआवजा लेने के आरोपित दिलबाग सिंह की संपत्ति कुर्क की कार्रवाई के लिए विवेचनाधिकारी द्वारा कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। जबकि 14 अन्य फरार किसानों के खिलाफ धारा-82 सीआरपीसी के तहत कुर्की की कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। इसके अलावा पूर्व भूमि अध्याप्ति अधिकारी डीपी सिंह, अनिल शुक्ला, तीर्थपाल, विक्रमजीत समेत अन्य 22 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दायर हो चुकी है। इनके खिलाफ आरोप तय करने के लिए सुनवाई 13 अगस्त को नियत है। 

इन किसानों के खिलाफ मांगा कुर्की का नोटिस 

बलजीत कौर पत्नी प्रताप सिंह, दलविंदर सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी लालपुर थाना कुंडा, जसवंत सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी महेशपुरा थाना कुंडा, प्रभशरण सिंह पुत्र सुरेंद्र निवासी बिचपुरी केलाखेड़ा, अरविंद पुत्र प्रताप सिंह निवासी टांडा आजम, थाना केलाखेड़ा, नरेंद्र पाल पुत्र प्रताप सिंह निवासी उपरोक्त, मोहित अग्रवाल पुत्र भगवान दास निवासी सुभाष नगर बाजपुर, मोहन लाल पुत्र लक्ष्मण दास निवासी टांडा आजम, सुवेग सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी मुडिय़ामनी बाजपुर, भाग सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी किशनपुर बाजपुर, अवतार सिंह पुत्र कश्मीर सिंह,  कुलदीप सिंह पुत्र रामदिया, रमिंदर सिंह पुत्र हरपिंदर सिंह, दिलशेर सिंह पुत्र धर्मसिंह निवासीगण मुडिय़ामनी बाजपुर। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.