Move to Jagran APP

दुष्‍कर्म की कोशिश में असफल हुआ 12वीं में पढ़ने वाला छात्र तो कर दी 48 साल की महिला की हत्‍या

मंगलवार को दिन दहाड़े बीएसएनएल कर्मी की पत्‍नी की बेरहमी से हत्‍या कर दी गई। बुधवार को हत्‍यारोपित को गिरफ्तार कर पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Wed, 25 Sep 2019 01:25 PM (IST)Updated: Thu, 26 Sep 2019 11:10 AM (IST)
दुष्‍कर्म की कोशिश में असफल हुआ 12वीं में पढ़ने वाला छात्र तो कर दी 48 साल की महिला की हत्‍या
दुष्‍कर्म की कोशिश में असफल हुआ 12वीं में पढ़ने वाला छात्र तो कर दी 48 साल की महिला की हत्‍या

रुद्रपुर, जेएनएन : हवस का शिकार बनाने में असफल रहने पर पड़ोसी ने ही बीएसएनएल कर्मी की पत्नी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ ही खून से लतपथ कपड़े बरामद कर लिये।

loksabha election banner

कोतवाली में बीएसएनएल कॉलोनी निवासी रीता ङ्क्षसह की हत्या का खुलासा करते हुए एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया हत्या प्रथम तल पर रहने वाले राहुल मिश्रा पुत्र रामप्रसाद मिश्रा मूल निवासी ग्राम जरौली थाना असुंदरा बाजार जिला बाराबंकी उत्तर प्रदेश ने ही की थी। पुलिस ने उसको जवाहर नवोदय स्कूल के गेट के सामने से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह रीता सिंह पर लंबे समय से बुरी नजर रखता था। मंगलवार सुबह घर पर वह अकेली थी। पति रतिभान सिंह किसी काम से अपने पुश्तैनी गांव नवाती का पुरवा, मऊ थाना कुंडा जिला प्रतापगढ़ उप्र गए थे। बेटी रेखा भी पढ़ाने गई हुई थी। उसे पता था कि रेखा जल्दी नहीं आने वाली है। इस बीच आरोपित रीता ङ्क्षसह को अपनी हवस का शिकार बनाने के लिए घर में घुस गया। लेकिन रीता सिंह ने उसकी हरकत का विरोध करते हुए उसे डरा कर भगाने के लिए चाकू उठा लिया। रीता सिंह ने अपनी आत्मरक्षा के लिए आरोपित पर चाकू से वार किया। इससे उसकी अंगुली भी कट गई। उसके बाद राहुल ने चाकू छीन कर रीता सिंह पर ताबड़तोड़ हमले कर मौत के घाट उतार दिया। 

साक्ष्य मिटाने का भी किया प्रयास 

राहुल ने हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने का भी भरसक प्रयास किया था। उसने घर पर जाकर खून लगी शर्ट को धो दिया था। पुलिस ने कपड़ों के साथ ही उसकी चप्पल भी कब्जे में ले ली है। 

परिजनों का नहीं थम रहा आक्रोश 

रीता सिंह की हत्या जिस बर्बरता के साथ की गई, उसे देख कर परिजनों का खून भी खौल रहा था। जो गुस्से के रूप में सामने आ रहा था। बुधवार सुबह जब प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट बीएसएनएल कॉलोनी पहुंचे तो परिजनों का गुस्सा फूट गया। वह राहुल के परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। बेटी रेखा के साथ ही उनकी मौसी को बमुश्किल समझा बुझा कर शांत कराया।

दोनों परिवारों के विवाद की बात भी आई सामने

राहुल मिश्रा व रीता सिंह के परिवार के बीच मतभेद भी लंबे समय से चल रहे थे। इससे कई बार उनकी तकरार भी हो चुकी थी। दोनों परिवारों में कुछ मनमुटाव भी एक ही महकमे में काम करने के बाद भी बना हुआ था। हालांकि पुलिस ने किसी तरह की रंजिश से इन्कार किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.