Move to Jagran APP

Uttarakhand Disaster News Updates : नैनीताल जिले में 52 आवासीय मकान ध्वस्त, 47 पशुओं की मौत

Uttarakhand Disaster News Updates नैनीताल जिले में बारिश के तांडव से नुकसान की भयावह तस्वीर आना जारी है। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक आपदा में नैनीताल जिले में 28 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अब तक 47 पशुओं की हानि हुई है !

By Skand ShuklaEdited By: Published: Thu, 21 Oct 2021 11:12 AM (IST)Updated: Thu, 21 Oct 2021 11:12 AM (IST)
Uttarakhand Disaster News Updates : नैनीताल जिले में 52 आवासीय मकान ध्वस्त, 47 पशुओं की मौत

जागरण संवाददाता, नैनीताल : Uttarakhand Disaster News Updates : नैनीताल जिले में बारिश के तांडव से नुकसान की भयावह तस्वीर आना जारी है। आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक आपदा में नैनीताल जिले में 28 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अब तक 47 पशुओं की हानि हुई है जबकि 52 मकान ध्वस्त हो चुके हैं। प्रभावितों ने सरकारी स्कूलों तथा पड़ोसियों के घर में शरण ली है।

loksabha election banner

60 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल

इस बीच नैनीताल शहर में 60 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी है लेकिन इसके बाद भी दिन में कई बार आपूर्ति बाधित होती रही। 24 घंटे बाद पानी की सप्लाई सुचारू हो सकी। जिले के ग्रामीण इलाकों की बिजली के साथ ही पेयजल आपूर्ति ठप है। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता हारून राशिद ने बताया कि पाइंस के साथ ही भवाली के रेहड़ में लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी। इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर ट्रिप आने से आपूर्ति बाधित हुई।

नैनीताल जिले की अवरुद्ध सड़कें

रामनगर-गर्जिया-बेतालघाट, ज्योलीकोट-क्वारब, रामगढ़-मुक्तेश्वर, खुटानी-चांफी-धानाचूली, रामनगर-तल्लीसेठी-बेतालघाट, कांडा-डोन परेवा, पांडेगांव-तलिया, फतेहपुर-पीपलअबिया, डोला न्याय पंचायत, सिमलखेत-सदाना मल्ला, फतेहपुर-बेल, बोहरागांव-देवीधूरा, नलेना-चोपड़ा, लोहाली-थुवा ब्लॉक, एचएमटी-ब्रेवरी, कैंची-हरतपा-हली, नौना-बांसी, भौंर्सा-पिनरौ-बानना, लमजाला, कालाखेत-दिखथरी, जीआइसी-बानना-बडोरा, सूखा मोटर मार्ग, तल्ला कोट-सीम, सिल्टोना-बजेड़ी, भंडारपानी-पाटकोट, देवीधूरा-सौड़, मटियाली-कनरखा, सरना-खवाखेत, सलियाकोट-अर्नपा, नैनीताल-किलबरी-पंगोट, थापला मार्ग आदि। वहीं मुक्तेश्वर से लमगड़ा शहर फाटक मार्ग को नैनीताल पुलिस ने खोल दिया है। मार्ग में फंसे हुए यात्री एवं वाहन अपने गंतव्य के लिए निकल रहे हैं।

83 करोड़ की सरकारी संपत्तियों को नुकसान

नैनीताल जिले में मूसलधार बारिश से बाढ़ व भूस्खलन से करोड़ों के विकास कार्य और निर्माणकार्य ध्वस्त हो गए। डीएम धीराज गब्र्याल ने बताया कि प्रारंभिक आंकलन के अनुसार जिले में बारिश व अतिवृष्टि से 83 करोड़ से अधिक नुकसान हुआ है। क्षतिग्रस्त सरकारी संपत्तियों में सड़कों के साथ ही सिंचाई विभाग की नहरें, जल आपूर्ति को बिछाई गई पाइपलाइन, विद्युत लाइनों समेत तमाम तरह के निर्माण कार्य शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.