Move to Jagran APP

उत्तराखंड में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री, एसपी सिटी, कोतवाल समेत 220 लोग कोरोना संक्रमित

जिले में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट एसपी सिटी समेत 220 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं एसटीएच में 10 मरीज भर्ती हैं। एसएसपी के बाद अब एसपी सिटी हरबंस सिंह व कोतवाल हरेंद्र चौधरी समेत आठ पुलिस कर्मी कोरोना पाजिटिव हो गए है।

By Prashant MishraEdited By: Published: Mon, 10 Jan 2022 11:18 PM (IST)Updated: Mon, 10 Jan 2022 11:18 PM (IST)
उत्तराखंड में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री, एसपी सिटी, कोतवाल समेत 220 लोग कोरोना संक्रमित
केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने खुद ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : कोरोना संक्रमण पूरी तरह फैल चुका है। हर क्षेत्र से लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, एसपी सिटी समेत 220 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं एसटीएच में 10 मरीज भर्ती हैं।

loksabha election banner

जिले में एसएसपी पंकज भट्ट के बाद अब एसपी सिटी हरबंस सिंह व कोतवाल हरेंद्र चौधरी समेत आठ पुलिस कर्मी कोरोना पाजिटिव हो गए है। इन पुलिस कर्मियों के संपर्क में आने वालों की सैंपलिंग की तैयारी की जा रही है। हल्के सर्दी जुकाम के बाद एसपी सिटी व कोतवाल ने कोविड टेस्ट कराया था। इसमें दोनों अधिकारी पाजिटिव पाए गए। सभी आइसोलेट हो गए हैं। एक दिन पहले ही एसपी सिटी डीआइजी डा. नीलेश आनंद भरणे के साथ प्रेस वार्ता में शामिल हुए थे। एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि साईं अस्पताल में चार, अनुर्जन अस्पतल में दो, कोतवाली में तीन, बिठोरिया में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने खुद ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। वह इस समय दिल्ली आवास में हैं। उनका स्वास्थ्य ठीक है।

कंट्रोल रूम के नंबर किए जारी

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना कंट्रोल रूम के नंबर जारी कर दिए हैं। इन नंबरों ( 05946-281234, 05946-250044, 05946-253850 ) पर फोन कर कोरोना से संबंधित जानकारी ली जा सकती है।

संक्रमित होने पर अकेले में बैठकर परीक्षा देंगे एमबीबीएस छात्र

हल्द्वानी : कोरोना की वजह से जहां स्कूल-कालेज बंद हो गए हैं, वहीं परीक्षा कराना चुनौती बन गया है। फिलहाल परीक्षाओं पर रोक नहीं है। चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय की परीक्षा 11 जनवरी से शुरू होगी। परीक्षा के दौरान कोई विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाया जाता है और उसका स्वास्थ्य ठीक रहता है तो वह अकेले बैठकर परीक्षा दे सकेगा।

राजकीय मेडिकल कालेज ने परीक्षा के लिए सभी इंतजाम कर लिए हैं। प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी ने बताया कि परीक्षा में कोविड नियमों का पालन कराया जाएगा। सभी विद्यार्थी मास्क पहनकर आएंगे। कमरों को सैनिटाइज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस समय कोरोना संक्रमित अधिकांश व्यक्ति स्वस्थ हैं। ऐसे में परीक्षा देते समय कोई छात्र कोरोना संक्रमित होता है तो पूरी सावधानी बरती जाएगी। संक्रमित छात्र को अलग से बैठाकर परीक्षा दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा वर्ष 2019-20, वर्ष 2020-21 के 250 एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.