Move to Jagran APP

जयंती पर बच्चों ने चाचा नेहरू को किया याद

जागरण संवाददाता हरिद्वार प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती बच्चों ने बाल दिवस

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Nov 2019 09:20 PM (IST)Updated: Thu, 14 Nov 2019 09:20 PM (IST)
जयंती पर बच्चों ने चाचा नेहरू को किया याद
जयंती पर बच्चों ने चाचा नेहरू को किया याद

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती बच्चों ने बाल दिवस के रूप में मनाकर उन्हें याद किया। कहीं केक काटकर उनके जन्मदिन को मनाया तो कहीं पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने धमाल मचाया।

loksabha election banner

बाल दिवस पर श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों व महिला विग की सदस्यों ने आर्यनगर चौक स्थित शिवालिक शिशु जूनियर हाईस्कूल के बच्चों को फल वितरित किया। महिला विग की अध्यक्ष नीरजा अग्रवाल, शशि अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा पंडित जवाहर लाल नेहरू बच्चों से बहुत स्नेह करते थे। अभिप्रेरणा फाउंडेशन ने दिव्यांग बच्चों के बीच केक काटकर बाल दिवस की शुभकामना दी। भाजपा नेता नरेश शर्मा ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू ने बच्चों के चतुर्दिक विकास को प्राथमिकता दी। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. दीपेश चंद्र, शेखर उनियाल, पिकी प्रसाद, शोभना गुप्ता, प्रियंका शर्मा, उन्नति आदि मौजूद रहे।

गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज में बाल दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या, गायत्री विद्यापीठ की चेयरपर्सन शेफाली पंड्या, प्रधानाचार्य सीताराम सिन्हा ने सभी का आभार जताया। इस दौरान विद्यापीठ परिवार, शांतिकुंज, देसंविवि के लोग उपस्थित रहे।

एमडी पब्लिक स्कूल कनखल में बाल दिवस पर पं नेहरू के चित्र पर मुख्य अतिथि एआरटीओ प्रवर्तन सुरेंद्र कुमार ने माल्यार्पण किया। प्रधानाचार्य आशा शर्मा, रंजना सेंस, नीलम शर्मा, आशा, अनु टंडन आदि मौजूद रहे।

शिवालिक शिशु जूनियर हाईस्कूल में बाल दिवस मनाया गया। बच्चों में शिवानी, आंचल, जिया, खुशी, साक्षी, रोहन, लक्ष्य आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। भेल सेक्टर 2 स्थित गुरू नानक एकेडमी में बाल दिवस को खेल दिवस में रूप में मनाया जा रहा है। खेल प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष व हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिद्रा ने किया। आइजेएस संधू, प्रधानाचार्या वनीता शर्मा ने आज के दिवस की महत्ता बताई। रंगोली, रेस, वेस्ट पेपर मेटिरियल से सामान बनाने, जंप रेस, प्रॉप रेस, बॉल रेस आयोजित हुई। रंगोली में रितु, राघव, श्रेया, लविश, हरजीत, एंजल ने जीत हासिल की। बाल रेस में यूकेजी के बालकों में यश ने प्रथम, भव्या ने द्वितीय और रिशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साईं संस्कार पब्लिक स्कूल सराय में बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता हुई।

नेहरू युवा मंडल अकबरपुर के सहयोग से दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवाओं ने प्रतिभाग किया। हेमगिरि एकेडमी लंढौरा में आयोजित खेल प्रतियोगिता में नारसन ब्लाक के युवाओं ने बालीबाल, लॉग जंप, 100 मीटर दौड़ आदि में विजेताओं को समाजसेवी कुलदीप कौशिक, युवराज सिंह, आशीष कुमार, श्रवण त्यागी, कृष्ण पाल, अनुराग सैनी ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। एसएमजेएन पीजी कॉलेज में बाल दिवस पर करियर काउसिलिग सेल ने अब हर सप्ताह करियर मार्गदर्शन का कार्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया। इमैक संस्था ने गाजीवाला गांव में निर्धन बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। इसमें सचिव हेमा भंडारी, उपाध्यक्ष वैभव भटनागर, मौसमी गोयल, सुनीता झा, अंकुर पालीवाल, सुभाष कपिल आदि मौजूद रहे।

------------------

फोटो-12--सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों ने मन मोहा

लालढांग। गाजीवाली स्थित हिमालयन मॉडर्न हाईस्कूल में बाल दिवस पर छात्र.छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। प्रिसिपल शोभा नेगी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू बच्चों से विशेष लगाव रखते थे। बच्चों को उनके बताए रास्तों पर चलना चाहिए। फैंसी ड्रेस, रंग भरो, गायन, डांस, कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

----------------

फोटो-11- आजाद सदन की माही प्रथम, शिवाजी की अनुष्का द्वितीय बहादराबाद: एंजिल्स एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल में बाल दिवस पर स्वरचित कविता वाचन किया गया। आजाद सदन की माही प्रथम, शिवाजी सदन की अनुष्का द्वितीय और रमन सदन की प्रीति मौर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में अनीता चौहान, मनी अरोड़ा, दीपिका शर्मा, अमिता कालरा, अनू पठानिया आदि ने सहयोग किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.